शामली के 5 सहारनपुर के 4 तथा हरियाणा के 9 यानी के कुल 18 मुकदमे दर्ज है अंकित पर
रविवार की मध्य रात्रि कैराना में अपने गांव खुरगान से आते समय बाईपास पर पुलिस के हत्थे चढ़ा था खुरगान का निवासी एवं 40 हजार का ईनामी कुख्यात अभियुक्त अंकित
कैराना ( शामली ) 30 सितंबर 2019
कैराना ( शामली ) पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह , गश्त , चैकिंग , संदिग्ध वाहन , व्यक्ति तलाश वांछित , इनामी / अभियुक्त गण के अनुपालन तथा सीओ कैराना के कुशल नेतृत्व और प्रभारी निरीक्षक कारण यशपाल धामा के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर खुरगान गांव से आने वाले बाईपास पर खुरगान के निवासी को पकड़ा जिस पर पुलिस ने पूछताछ करते हुए पूरी जांच पड़ताल की ।
मौके से चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा 5 किलो डोडा पोस्त एक तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर
प्रेस नोट में बताया गया कि पकड़ा गया अभियुक्त अंकित पुत्र तिलकराम निवासी खुरगान , थाना कैराना , जनपद शामली का निवासी है जिस पर सहारनपुर के 4 मुकदमें , शामली जनपद के 5 तथा हरियाणा में 9 मुकदमे दर्ज है । मौके पर पकड़ी गई मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 06 हवाई वैसे 45 चोरी की साबित हुई तथा एक तमंचा वह दो जिंदा कारतूस 12 बोर और 5 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है ।
पकड़ा गया अभियुक्त सहारनपुर से ₹15000 तथा शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे द्वारा 25000 का इनामी पहले से ही घोषित हुआ है यानी के कुल ₹40000 का इनामी बदमाश कैराना पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार पांडे ने कुख्यात अपराधी अंकित को पकड़ने वाली कैराना पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
No comments:
Post a Comment