Advertisement

हिसार पुलिस ने गुमशुदा 50 मोबाइल फोन मालिको के हवाले किए

उप पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार ने लगभग 4,00,000 रुपए के गुमशुदा 50 मोबाइल फोन असल मालिको के हवाले किए

       पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह ,आईपीएस के निर्देश अनुसार जिला पुलिस हिसार की साइबर सुरक्षा शाखा ने मोबाईल गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए अगस्त माह में 50 मोबाइल फोन खोज निकाले। आज उप पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार ने खोजे गए मोबाइल फोन उनके मालिकों को अपने कार्यालय में बुला उनके सुपुर्द किए। सभी फोन कम से कम 10000 रुपए या इस से ऊपर की कीमत के है। 


   उप पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि जिला पुलिस हिसार की साइबर सेल टीम ने मोबाईल गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जून माह में गुम हुए

50 मोबाइल शिकायतों का निपटारा किया है। पुलिस टीम ने लगभग 4,00,000 रुपए के गुम हुए 50 मोबाइल फोन खोजें है जिन्हे आज उनके असल मालिको को सौंपे गए है। 

    उप पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि जिला पुलिस हिसार की साइबर सुरक्षा शाखा में मोबाईल गुम होने की शिकायतें आती रहती है। जिसकी जांच करते हुए साईबर सुरक्षा शाखा प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार ने जून माह में गुमशुदा 50 मोबाईल फोन खोजें है। हिसार पुलिस अब तक हजारों गुमशुदा मोबाइल फोन खोज चुकी है। आमजन से अपील है कि वे अपने मोबाइल का ध्यान रखे और गुम होने पर तुरंत गुमशुदगी संबंधित शिकायत दर्ज करवाए ताकि उनके फोन का गलत इस्तेमाल न हो सके।

No comments:

Post a Comment