Advertisement

अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर।

       पुलिस अधीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए हिसार ने गणेश टैंट हाउस आदमपुर से सीसवाल निवासी सुंदर के अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में मुख्य आरोपी वार्ड नंबर 1 सिवानी निवासी विकास उर्फ विक्की को थाना आदमपुर में आईपीसी की धारा 364A/120B/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 173 दिनाक 19.03.2022 में गिरफ्तार किया है। 

     सहायक उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों सहित सीसवाल निवासी सुंदर का अपहरण कर फिरौती मांगी थी। वारदात में प्रयोग पिस्तौल भी आरोपी विकास उर्फ विक्की का था और गाड़ी भी वह खुद ही चला रहा था। वारदात के दौरान आरोपी विकास उर्फ विक्की अपने ही दोस्त की हत्या के मामले में भी फरार चल रहा था और श्रवण उर्फ चन्नी के पास रुका हुआ था। जिस बारे में थाना राजगढ़ में हत्या मामले में अभियोग अंकित है। उपरोक्त अभियोग में पहले चार आरोपियों श्रवण उर्फ चन्नी, पवन, विकास और रवि को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी विकास उर्फ विक्की को पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि थाना आदमपुर में रावतखेड़ा निवासी सुनील ने शिकायत दी कि दिनाक 19.03.2022 को करीब 1 बजे मैं अपने मामा के लड़के सीसवाल निवासी सुन्दर के साथ राधा स्वामी डेरा आदमपुर के नजदीक श्याम कार सर्विस नजदीक पर गाड़ी धुलवाने के लिए आये थे। थोड़ी देर में एक गाड़ी में सवार गाड़ी में सवार व्यक्ति ने सुंदर को आवाज देकर बुलाया और गाड़ी में बैठा कर ले गए। बाद दोहपर करीब 2:30 pm पर सुंदर के भाई के पास फ़ोन कर सुंदर ने कहा कि सुरजीत धायल के आदमियों ने मेरा अपहरण कर लिया है। फिर शाम को सुंदर के भाई के पास फिर से फिरौती के लिए फ़ोन आया और कहा कि रुपये नही पहुँचे तो तुम्हारे भाई को जान से मार देंगे।

No comments:

Post a Comment