दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से गांव नुहियांवाली के बनवाला रॉड पर देवीलाल पार्क में तीन दिवसीय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसका गत रात्रि शुभारंभ हुआ । इस मौके पर पूर्व सरपंच सोहन लाल नेहरा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
इस कार्यक्रम में सर्व श्री आशुतोष जी महाराज की साध्वी शिष्या अनु भारती ने प्रथम दिवस में सुंदरकांड के पाठ की दो मूख्य यात्रा का वर्णन किया जिसमें पहली यात्रा में भगवान से भक्त कैसे मिलता है । व दूसरी यात्रा में एक भगत वास्तविक भक्ति को कैसे प्राप्त कर सकता है।सुन्दरकाण्ड जिसका भाव है कि एक इंसान अपने जीवन को कैसे सुंदर बनाए सकता है ।
इसी के साथ साध्वियों ने कन्या भ्रूण हत्या व समाज में फेल रही बुराइयों की भी निंदा करते हुए कहा कि आज समाज में सकरात्मकता की जरूरत है जो ऐसे आयोजनों से आएगी । साध्वियों ने रामजी के सुंदर सुंदर भजन भी गाये ।
इस मौके पर ग्राम सुधार युवा क्लब पन्नीवाला प्रधान भजन लाल सिंहमार , शिव शक्ति क्लब से योगेश जोशी , डॉ मदन , रवि पारीक , राजेन्द्र नेहरा ,राजेश बिश्नोई,सहित गांव से मातृ शक्ति व गणमान्य लोग मौजुद रहे।
No comments:
Post a Comment