नशे के खिलाफ गांव की मुख्य जगहों पर लगाये गए बोर्ड
दिनांक 15 जून से 26 जून तक नशे से आजादी पखवाड़ा चलाया जा रहा है इस पखवाड़े के तहत माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री PK अग्रवाल जी व पुलिस अधीक्षक सिरसा श्री अर्पित जी जैन के आदेश अनुसार माननीय उप कलावली के आदेसा अनुसार थाना प्रभारी ओढ़ां कर्ण सिंह के सहयोग से गांव नुहियांवाली में ग्राम सुधार क्लब पन्नीवाला के प्रधान भजनलाल सिंहमार व शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली के सहयोग से गांव की मुख्य जगहों पर नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए बोर्ड लगाए गए |
गांव वासियों को समझाया गया और उन्हें बताया कि युवा पीढ़ी एक ऐसी शक्ति है जो मन के अंदर धार लेती है वह उसको कर दिखा कर ही रहती है और कहा कि आज के इस चलते दौर के समय बढ़ते हुए नशे को हम युवा पीढ़ी जागरूक होकर हम नशे को रोक सकते हैं भिन्न-भिन्न कमेटियां बनाएं और बढ़ते हुए नशे को रोके जो नशे की लत जिसको लग गई है उसको समझाएं वह सप्ताह के अंदर एक दिन अवश्य अपने गांव के अंदर युवा वर्ग को कट्ठा कर कर उनको समझाएं की नशा सिर्फ बर्बादी ही करता है नशे करने वाले व्यक्ति कभी जंग नहीं जीता करते और युवा वर्ग एक ऐसी शक्ति है जो खेल के माध्यम से अपना ही नहीं बल्कि अपने मां-बाप व पूरे गांव में जिले का नाम भी रोशन कर सकते हैं और गांव के अंदर भिन्न प्रकार की कमेटियां बनाएंगे और नशे को दूर करेंगे |
हमे युवा पिडी को इस से बचाना है ने गांव के लोगों को नसे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी व गांव वा क्षेत्र के आसपास के गांव में नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए जन सहयोग की मांग की व नशे के बारे में टोल फ्री नंबर 9050891508 के बारे भी अवगत करवाया गया । इस मौके पर भजन लाल सिंहमार , योगेश जोशी , डॉ रघुवीर शिखर , राजवीर बिजारणिया सहित गांव से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment