पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा , आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अग्रोहा की पुलिस टीम ने शिवानी बोलान निवासी साहिल को थाना अग्रोहा में IPC की धारा 147/149/323/384 के तहत अभियोग शंख्या 480 दिनाक 01.12.2021 गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वारदात में शामिल था। पुलिस टीम ने आरोपी से वारदात में प्रयोग एक डंडा बरामद कर आरोपी को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त अभियोग में पहले एक नाबालिक आरोपी को अभिरक्षा में लिया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि थाना अग्रोहा में 01.12.2021 को सिवानी बोलान निवासी ईश्वर ने शिकायत दी कि मैंने अग्रोहा मोङ पर श्री राम सनेटरी हार्ड वेयर एड टयुबैल स्टोर के नाम से दुकान कर रखी है। दिनांक 30.11.2021 की शाम को मैं व मेरा लड़का कपिल दुकान पर बेठे थे तो उस समय करीब 5 लङके एक गाड़ी में सवार होकर भागते हुये आये और आते ही पैसो का ईसारा किया। पैसे ना देने पर मेरे व मेरे लङके के साथ मारपीट की। उसमें एक लङका सिवानी बोलान का व तीन नामपता नामालुम लङके थे। उन्हीने आते ही दो लाख रुपये की मांग की थी, मेरे पास पैसे नही थे। इसी बात पर मेरे साथ व मेरे बेटे के साथ मारपीट की है रगंदारी ना देने पर मारपीट की। इसके बाद बाजार वालो ने मुझे व मेरे बेटे को हस्पताल में दाखिल करा दिया।
No comments:
Post a Comment