Advertisement


 

फतेहाबाद शहर हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी टीम ने कार चोरी मामले में करनाल से दो आरोपियों को किया काबू।


सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद 23 दिसंबर थाना शहर फतेहाबाद के अन्तर्गत आने वाली हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए करनाल से दो युवकों को गिरफ़्तार 




 किया है। हुड्डा  सेक्टर 3 के मकान नंबर 326 के सामने से एक सिफ्ट डिजायर गाड़ी चोरी हुई थी जिसकी शिकायत हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी में दिनाक 9/7/21   दर्ज कराई गई थी।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए।


 कल शहर थाना  फ़तेहाबाद के अन्तर्गत  हुड्डा पुलिस चौकी ने करनाल से दो युवकों को गिरफ़्तार किया है। जो मुक़दमा नंबर 315 दिनांकन 9/7/2021 धारा 379 IPC में गिरफ़्तार किया।पकड़े गए आरोपियों की पहचान 

(1)शुभम शर्मा पुत्र शशि कपूर, निवासी शिव कॉलोनी करनाल.

(2) चेतन पुत्र श्रवण कुमार निवासी शिव कॉलोनी करनाल के रूप में हुई है। जो फ़तेहाबाद के हुड्डा सेक्टर 3,मकान नंबर 326 के सामने से दिनांक 8-9/7/2021 की रात को शिफ़्ट डिज़ायर चोरी करने वाले आरोपी को कल PS शहर



 फ़तेहाबाद  हुड्डा पुलिस चोकी ने करनाल से दो आरोपीयो को गिरफ़्तार किया है। जो पूछताछ के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 प्रेस रिपोर्टर

 दिनेश बंसल की रिपोर्ट





.....


No comments:

Post a Comment