पुलिस चौकी पड़ाव चौक हिसार की पुलिस टीम ने सीसर जिला जींद निवासी सोहन लाल उर्फ़ सोनू को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 364A/379A/379B/388/389/120B के तहत अंकित अभियोग संख्या 307 दिनाक 05.07.2021 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर अपने साथियों सहित थाना शहर हिसार क्षेत्र के एक व्यापारी को हनी ट्रैप में फसा, उसका अपहरण कर 30 लाख की फिरौती मांगने व कार लूटने का आरोप है। आरोपी सोहन उर्फ़ सोनू को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त अभियोग में पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
No comments:
Post a Comment