Advertisement

बांदा न्यूज:- उमस भरी गर्मी में विद्युत ब्यवस्था पूरी तरह से चरमराई सरकार द्वारा जनता को बीस घंटे बिजली देने का वादा निकला हवा हवाई

बांदा न्यूज:- उमस भरी गर्मी में विद्युत ब्यवस्था पूरी तरह से चरमराई 
सरकार द्वारा जनता को बीस घंटे बिजली देने का वादा निकला हवा हवाई

     आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बाँदा:
 उमस भरी गर्मी में क्षेत्र की विद्युत ब्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।सरकार द्वारा लोगो को बीस घण्टे बिजली का वादा खोखला साबित हो रहा है।
कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों की बिजली ब्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हालत में है।ब्रिटिश कालीन पड़े तार आये दिन जगह जगह टूट कर गिर जाते हैं।जिसके कारण दिन हो या रात बिजली की अक्सर आपूर्ति प्रभावित रहती है।जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि नौहाई गांव में अभी बीते चार महीने पहले बिजली का कैम्प लगाकर विधुत मीटर ग्रामीणों को दे दिया गया था।आज तक लाइन ही नही खिंची गयी।कस्बे में भी बिजली की निर्बाध आपूर्ति नही मिल पा रही।लोगो के काम धंधे प्रभावित हो रहे हैं।यही हालत ग्रामीण आंचलों की बनी हुई है।यहाँ तो हालात ओर भी बुरे है।कोई किसी प्रकार का बिजली का समय ही निश्चित नही है।दिन में हो या फिर रात के समय हो बार बार बिजली की ट्रिपिंग बनी ही रहती है।अधिकतर समय  आपूर्ति प्रभावित ही रहती है।जब भी इस सम्बंध में पॉवर हाउस में जानकारी ली जाती है।तो कभी फाल्ट की बात तो कभी तार टूटने की बात बताई जाती है।करतल,कालिंजर, गिरवा फीडर लगातार समस्या बनी हुई है।सरकार द्वारा लोगों को ग्रामीण इलाकों में बीस घण्टे बिजली का देने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।इस बारे में अवर अभियंता आरपी सिंह से जब पूछा गया तो बताया कि अधिक लोड के चलते पावर हाउस में लगी मशीने लोड नही ले पा रही है।जिसके चलते अनवरत आपूर्ति में बाधा हो रही है।बताया कि जब तक क्षेत्र में कोई दूसरा पावर हाउस नही हो जाता तो यह समस्या लगातार बनी ही रहेगी।अधिक लोड के कारण से बीते कई वर्षों से लोगो को कम वोल्टेज की समस्या से भी जूझना पड़ रहा हैं।

No comments:

Post a Comment