Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट. Show all posts

मेरठ मे दरोगा द्वारा उत्पीड़ित टैम्पो चालक द्वारा आत्महत्या के मामले मे दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग

हत्या के मामले में दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग पर अडे


भ्रष्टाचार निवारण जन सेवा समिति ने उठाई मांग

मेरठ ( उ०प्र०) 20 जनवरी 2020

भ्रष्टाचार निवारण जन सेवा समिति की ओर से निवेदन के साथ अवगत कराना है कि कई दिन पहले टीपी नगर थाना मेरठ में तैनात दरोगा राजदीप पुनिया द्वारा थ्री व्हीलर के चालान की आड़ में अवैध वसूली करने के कारण एवं पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर श्री अश्वनी लोधी टेंपो यूनियन प्रधान ने पेट्रोल डालकर स्वयं को आग लगा ली जिस को गंभीर अवस्था में इलाज हेतु दिल्ली रेफर किया गया वहां उसकी मृत्यु हो गई ।

लोगों द्वारा ऐसा संज्ञान में लाया गया है कि दरोगा कई दिनों से बागपत रोड मेरठ के थ्री व्हीलर ऑटो चलाने की एवज में टेंपो यूनियन प्रधान से रुपए की वसूली के लिए दबाव बना रहा था अवैध वसूली की रकम न मिलने पर मानसिक दबाव बनाने हेतु आरोपी दरोगा ने थ्री व्हीलर के चालान कर दिए जिससे तंग आकर अश्वनी लोधी ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली


 भ्रष्टाचार निवारण जन सेवा समिति अभी संज्ञान में लाना चाहती है कि कुछ अन्य पुलिस वाले भी नियमों एवं कानूनों की आड़ में जनता से अवैध वसूली करते हैं अत ऐसे पुलिस वालों को गोपनीय रूप से चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना घटित ना हो आतभ्रष्टाचार निवारण जन सेवा समिति आपसे विनम्रता पूर्वक आग्रह करती है 

कि आप आरोपी दरोगा राजदीप पुनिया को टीपी नगर थाना से तत्काल दूरस्थ क्षेत्र में स्थान अंतरण कराएं ताकि आरोपी दरोगा सचिवों एवं जांच को प्रभावित ना कर सके और निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई हो सके इसके साथ-साथ पीड़ित परिवार को गुजर-बसर करने हेतु उचित मुआवजा धनराशि भी दिलाने का कष्ट करें

सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट