Advertisement

Showing posts with label रिपोर्ट इन्द्रपाल सिंह ललितपुर. Show all posts
Showing posts with label रिपोर्ट इन्द्रपाल सिंह ललितपुर. Show all posts

युवक ने पेड़ पर खुद को फाँसी लगायी परिजनों में कोहराम मचा

ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

युवक ने फाँसी पर झूला

ललितपुर/ मड़ावरा थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरा खुर्द में बीती रात्रि एक किशोर ने रात्रि करीब दस बजे आम के पेड़ पर फाँसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली।जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के रघुवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा पुत्र अर्जुन उम्र 22 वर्ष जाति लोधी ने पास में ही चाचा के खेत मे खड़े आम के पेड़ पर अपनी ही शर्ट को फंदा बना कर जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक शादी 2 वर्ष पहले हुई जिसका एक छोटा सा बच्चा है।
पत्नी रक्षा बंधन को अपने मायके गई थी जो अभी भी वही पर है।
मृतक बाहर मजदूरी करता था जो 3 दिन पहले ही अपने घर आया था।

साथ मृतक के पिता ने यह भी बताया की मेरी व् मेरे पुत्र की किसी से भी कोई रंजिश नही है।
 न ही किसी भी प्रकार का शक है। पुत्र फसल में नुकसान को देखकर काफी भयभीत हो गया था उसी के चलते यह कदम उठाया है
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है ।