थानाभवन (शामली) कानून के लंबे हाथ एक बार फिर सक्रिय नजर आए, जब थानाभवन पुलिस ने पुराने मुकदमे में वांछित चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है, बल्कि फरार आरोपियों को भी सख़्त संदेश गया है कि कानून से बचना अब आसान नहीं।
थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शामली एनपी सिंह के निर्देश पर जिले भर में वांछित और फरार वारंटी आरोपियों के खिलाफ विशेष गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में न्यायालय द्वारा पुराने मामले में थानाभवन अस्पताल कॉलोनी निवासी सूरजपाल पुत्र मांगेराम के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
न्यायालय से वारंट जारी होते ही थानाभवन पुलिस हरकत में आई। उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर दबिश दी और वारंटी सूरजपाल पुत्र मांगेराम (चपरासी) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून से भागने वाले और न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का उद्देश्य साफ है—क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून का राज कायम रखना।
इस सफल कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्य उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार, हेड कांस्टेबल जर्रार अहमद और कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल रहे, जिनकी तत्परता और टीमवर्क की सराहना की जा रही है।
“सैकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं..!!”
पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि खाकी सिर्फ़ वर्दी नहीं, बल्कि भरोसे और सुरक्षा की पहचान है।
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
थानाभवन, शामली (उत्तर प्रदेश) से
पत्रकार: पंकज उपाध्याय
#salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment