मेरठ के शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आज, 10 दिसंबर 2025 को महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिशन शक्ति, शास्ता मंडल और एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रॉक्टर एंड गैंबल की ओर से छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह द्वारा छात्राओं को पैड वितरण के साथ किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता किसी भी छात्रा के लिए अत्यंत आवश्यक है। एक स्वस्थ बालिका ही एक स्वस्थ राष्ट्र की आधारशिला रखती है।” पूरे आयोजन की रूपरेखा मुख्य शास्ता, एनसीसी अधिकारी और मिशन शक्ति प्रभारी प्रो. कैप्टन लता कुमार के नेतृत्व में तैयार की गई। मिशन शक्ति सह-प्रभारी प्रो. अनुजा गर्ग का सहयोग पूरे कार्यक्रम में विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।कार्यक्रम में 43 एनसीसी कैडेट सहित कुल 450 छात्राओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए गए और व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय पर विस्तृत जानकारी भी दी गई।
पुलिस विभाग को समर्पित—जमीर आलम की खास पेशकश
सैंकड़ों अक़्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा, सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!
देश की एकमात्र पुलिस-समर्पित पत्रिका
“सलाम खाकी”
के लिए मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment