शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में आज (06.12.2025) नागरिक सुरक्षा दिवस एक सकारात्मक और प्रेरक परिचर्चा के रूप में मनाया गया। शास्ता मंडल और एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने न सिर्फ छात्राओं को जागरूक किया, बल्कि नागरिक सुरक्षा की वास्तविक जरूरतों और जिम्मेदारियों पर गहन विमर्श भी प्रस्तुत किया।
मुख्य शास्ता प्रो. लता कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस परिचर्चा में शास्ता मंडल की सदस्य प्रो. मोनिका चौधरी और डा. कुमकुम ने सार्थक योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ की जीसीआई श्रुति सिरोही ने शिरकत की।
उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि—
शांतिपूर्ण समय में भी नागरिक सुरक्षा संगठन प्रशिक्षण, अभ्यास, कानून-व्यवस्था में सहयोग और जनता को आपदा निवारण के प्रति जागरूक करने जैसे महत्वपूर्ण दायित्व निभाता है।
प्रो. मोनिका चौधरी ने बदलते समय में नागरिक सुरक्षा की बढ़ती आवश्यकता पर प्रकाश डाला, वहीं डा. कुमकुम ने नागरिक सुरक्षा इकाइयों द्वारा किए जाने वाले वास्तविक कार्यों का उल्लेख किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी जागरूकता गतिविधियाँ न सिर्फ छात्राओं में उत्तरदायित्व की भावना जगाती हैं, बल्कि समाज को भी सुरक्षित और सक्षम बनाने का आधार बनती हैं।
इस कार्यक्रम में 42 छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय प्रतिभाग किया और अपने विचार साझा किए।
पूरे आयोजन का समन्वयन मुख्य शास्ता एवं एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार द्वारा किया गया।
आपातकाल में असली सहारा—पुलिस की निष्ठा को सलाम
सैंकड़ों अक़्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए
मेरठ (उत्तर प्रदेश) से
पत्रकार – ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment