हरिद्वार।सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील स्थानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।बीइसी क्रम में आज मुखबिर तंत्र द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र रोशनपुरी, रावली महदूद में अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडरों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुचकर अतीक अहमद के घर में 50–60 अवैध एलपीजी सिलेंडर रखे पाए गए। पूछताछ में वह किसी भी दस्तावेज़ अथवा वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सका।भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इतने सिलेंडरों का अवैध भंडारण किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था।
पुलिस द्वारा तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार को मौके पर बुलाया गया तथा आवश्यक कार्रवाई की गई। अतीक अहमद पुत्र नसरू निवासी गुजरेड़ी,थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी रोशनपुरी,रावली महदूद, थाना सिडकुल,हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए हरिद्वार उत्तराखण्ड से पत्रकार तसलीम अहमद की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment