Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व 2025 : हरिद्वार यातायात योजना

✍️ पत्रकार तसलीम अहमद, हरिद्वार उत्तराखंड से विशेष रिपोर्ट

राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
📞 8010884848
#salamkhaki


कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व इस वर्ष 5 नवम्बर 2025 को हरिद्वार में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए हरिद्वार पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने शहर के लिए विशेष यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था जारी की है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।


🚗 1. दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं हेतु मार्ग और पार्किंग व्यवस्था

मुख्य रूट:
दिल्ली → मेरठ → मुजफ्फरनगर → नारसन → मंगलौर → कोर कॉलेज → ख्याति ढाबा → गुरूकुल कांगड़ी → शंकराचार्य चौक → हरिद्वार

पार्किंग स्थल:
अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमकादड़ टापू

अत्यधिक ट्रैफिक होने पर वैकल्पिक रूट:
दिल्ली → मेरठ → मुजफ्फरनगर → नारसन → मंगलौर → नगला इमरती → लक्सर → फेरूपुर → जगजीतपुर → एस.एम. तिराहा → शनिचौक → मात्रसदन पुलिया

वैकल्पिक पार्किंग: बैरागी कैम्प पार्किंग


🛣️ 2. ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में डायवर्जन रूट (दिल्ली/पंजाब/हरियाणा क्षेत्र से आने वाले वाहन)

सहारनपुर → मंडावर → भगवानपुर → अब्दुल कलाम चौक → नगला इमरती → लक्सर → सुल्तानपुर → फेरूपुर → जगजीतपुर → एस.एम. तिराहा → शनिचौक → मात्रसदन पुलिया

पार्किंग: बैरागी कैम्प पार्किंग

👉 दिल्ली-मेरठ से नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहन:
दिल्ली → मेरठ → मुजफ्फरनगर → नारसन → मंगलौर → नगला इमरती → लक्सर → बालावाली → बिजनौर → नजीबाबाद


🚘 3. मुरादाबाद/नजीबाबाद से आने वाले श्रद्धालु

छोटे वाहन:
नजीबाबाद → चिड़ियापुर → श्यामपुर → चंडी चौकी → चंडी चौक
🅿️ पार्किंग: दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू

बड़े वाहन:
नजीबाबाद → चिड़ियापुर → श्यामपुर → 4.2 डायवर्जन
🅿️ पार्किंग: गौरीशंकर, नीलधारा


🚍 4. देहरादून/ऋषिकेश मार्ग से आने वाले श्रद्धालु

देहरादून/ऋषिकेश → नेपाली फार्म → रायवाला → हरिद्वार
🅿️ पार्किंग: लालजीवाला, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू


🛤️ 5. देहरादून/ऋषिकेश से दिल्ली/मेरठ जाने वाले वाहन

देहरादून/ऋषिकेश → नेपाली फार्म → रायवाला → चंडी चौक → NH-344 → मेरठ → दिल्ली


🚦 6. देहरादून/ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाले वाहन

देहरादून/ऋषिकेश → नेपाली फार्म → रायवाला → चंडी चौक → चंडी चौकी → श्यामपुर → नजीबाबाद


🚌 7. दिल्ली-पंजाब/हरियाणा से आने वाली प्राइवेट बसें

नारसन → मंगलौर → नगला इमरती → लक्सर → सुल्तानपुर → फेरूपुर → जगजीतपुर → एस.एम. तिराहा → शनिचौक → मात्रसदन पुलिया
🅿️ पार्किंग: बैरागी कैम्प


🚐 8. दिल्ली-पंजाब-हरियाणा से ऋषिकेश/देहरादून जाने वाले वाहन

नारसन → मंगलौर → अब्दुल कलाम चौक → मंडावर → मोहंड → देहरादून/ऋषिकेश


🛺 9. ऑटो और विक्रम डायवर्जन योजना

🔹 देहरादून/ऋषिकेश/रायवाला से आने वाले ऑटो व विक्रम फोरलेन जयराम मोड़ तक ही चल सकेंगे।
🔹 पुल जटवाड़ा/ज्वालापुर से आने वाले ऑटो रानीपुर मोड़, देवपुरा से बस स्टेशन/रेलवे स्टेशन तक डायवर्ट किए जाएंगे।
🔹 ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी ऑटो, टैक्सी व विक्रम का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।


🚛 10. भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध

04 नवम्बर शाम 6 बजे से 05 नवम्बर पर्व समाप्ति तक
हरिद्वार शहर में किसी भी भारी वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

भारी वाहनों को निम्न स्थानों पर रोका जाएगा —
नारसन बॉर्डर, मंडावर बॉर्डर, चिड़ियापुर बॉर्डर, सिडकुल, अब्दुल कलाम चौक, नेपाली फार्म व रायवाला।

यदि कोई भारी वाहन जनपद सीमा में आ जाता है, तो उसे चमगादड़ टापू पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।


📍 मुख्य बिंदु – हरिद्वार शहर का ट्रैफिक नियंत्रण

🔸 दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर मार्ग से आने वाले वाहन रूड़की नगला इमरती से डायवर्ट किए जाएंगे।
🔸 देहरादून और नजीबाबाद रूट के वाहनों की पार्किंग दीनदयाल, पंतद्वीप और चमकादड़ टापू में होगी।
🔸 शिवमूर्ति चौक के अंदर विक्रम और ई-रिक्शा डायवर्ट रहेंगे।


🚨 सलाम खाकी की अपील

हरिद्वार पुलिस प्रशासन सभी श्रद्धालुओं से अपील करता है कि वे निर्धारित रूट और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें,
पुलिस के निर्देशों का सम्मान करें और शांति, सहयोग व अनुशासन बनाए रखें।

🙏 आपका सहयोग ही प्रशासन की सफलता है — और यही सच्ची भक्ति का प्रमाण भी।



No comments:

Post a Comment