📖 विशेष रिपोर्ट:
बिड़ौली/झिंझाना।
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज झिंझाना में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला शक्ति मिशन और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत आयोजित हुआ, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेन्द्र कसाना मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
“नई न्याय संहिता नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करती है और महिलाओं की सुरक्षा को पहले से अधिक सशक्त बनाती है।”
थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि वे समाज में महिला सम्मान के लिए स्वयं आगे आएं और किसी भी प्रकार की अपराध सूचना पुलिस को तुरंत दें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने थाना प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेन्द्र कसाना और उनकी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि —“आज के इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में कानून और महिला सुरक्षा के प्रति नई सोच जगाई है। हमें उम्मीद है कि हमारे विद्यार्थी इन बातों को अपने जीवन में भी अपनाएंगे।”
💬 प्रेरक पंक्तियाँ:
सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब ‘पुलिस’ के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं..!
✍️ पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका
"सलाम खाकी" के लिए झिंझाना, जनपद शामली (उत्तर प्रदेश) से
पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki #MahilaShaktiMission #BNS #MahilaSuraksha #CyberCrimeAwareness #ShamliPolice #JhinjhanaNews #UPPolice #WomenEmpowerment #SalamKhakiReport #ShakirAli #PoliceAwareness #LawEducation #IndianJusticeCode #RSSInterCollege
 
No comments:
Post a Comment