🔹 घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी, गोताखोर दल और होमगार्ड की तैनाती हो।
🔹 गंगा नदी के खतरनाक व गहरे हिस्सों को चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
🔹 ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी निगरानी से भीड़ की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए।
🔹 साफ-सफाई, प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था समय से पूर्ण की जाए।
🔹 यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और किसी भी तरह की अफवाह या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और एसएसपी ने नाव से गंगा नदी का स्थलीय निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान पर्व के दौरान प्रत्येक विभाग पूर्ण समन्वय, संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ कार्य करे ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री गजेन्द्र कुमार, सीओ भोपा श्री देववृत वाजपेई, सीओ सदर डॉ. रविशंकर, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण तथा अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।✒️ प्रेरक पंक्तियाँ —
“सैंकड़ों अक़्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…”
📜 पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका — “सलाम खाकी”
📰 पत्रकार : ज़मीर आलम, मुजफ्फरनगर  (उत्तर प्रदेश)
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
#SalamKhaki #UPPolice #GangaSnan #KartikPurnima #Muzaffarnagar #Kairana #Shamli #PoliceNews #Administration #SafetyFirst #LawAndOrder
 
No comments:
Post a Comment