मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चल रहे अभियान के तहत थाना रतनपुरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक शातिर वांछित गौकश अभियुक्त गुलफाम उर्फ बल्ला पुत्र खचेडू निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाड़ा को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।
🚔 मुठभेड़ का घटनाक्रम
दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को थाना रतनपुरी पुलिस टीम बुढ़ाना–खतौली मार्ग पर आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर ध्यान न देते हुए तेज गति से भागने की कोशिश की।
संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया, जिस दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। अभियुक्त खेतों में घुस गया और पुलिस को आत्मसमर्पण करने के बजाय फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त गुलफाम उर्फ बल्ला घायल हो गया।
उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
🔫 बरामद सामान
पुलिस ने मौके से निम्न वस्तुएं बरामद कीं —
✅ 01 अवैध तमंचा
✅ 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस (315 बोर)
✅ 01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)
⚖️ पंजीकृत अभियोग
घटना के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना रतनपुरी पर
मु0अ0सं0–198/2025, धारा 109(1), 317(5) बीएनएस व 3/25/28 आयुध अधिनियम
के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
📜 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त गुलफाम उर्फ बल्ला (45 वर्ष) थाना रतनपुरी का शातिर किस्म का गौकश अपराधी है, जिसके विरुद्ध कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं —
1️⃣ मु0अ0सं0-15/2025, धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट
2️⃣ मु0अ0सं0-64/2021, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
3️⃣ मु0अ0सं0-74/2024, धारा 4/25 भादवि
4️⃣ मु0अ0सं0-193/2025, धारा 109(1) बीएनएस व 3/5(क)/8 गौवध अधिनियम (वांछित)
5️⃣ मु0अ0सं0-198/2025, धारा 109(1), 317(5) बीएनएस व 3/25/28 आयुध अधिनियम
👮♂️ पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा,
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल,
क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह,
और थाना प्रभारी रतनपुरी श्री राकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
- उ0नि0 अजय सोलकी
- उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार
- का0 294 नवीन कुमार
- का0 1821 प्रमोद कुमार
💬 “जब मुसीबत आती है, तब पुलिस के अलावा सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…”
यह सफलता मुजफ्फरनगर पुलिस की साहसिक कार्यशैली, मुस्तैदी और कानून व्यवस्था के प्रति समर्पण का एक और उदाहरण है।
जहां सैकड़ों अक्लमंद मिलते हैं, वहीं “काम के लोग चंद मिलते हैं…”
मुसीबत की घड़ी में समाज को सुरक्षा देने वाले यही “खाकी वर्दी वाले सिपाही” असली नायक हैं।
📍 रिपोर्ट: पत्रकार ज़मीर आलम
📰 प्लेटफ़ॉर्म: “सलाम खाकी” — पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय पत्रिका
📞 8010884848 | 🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
#SalamKhaki #MuzaffarnagarPolice #RatanpuriEncounter #UPPolice #ZameerAlamReports #PoliceCourage #LawAndOrder
No comments:
Post a Comment