मेरठ श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ के दिशा-निर्देशों के क्रम में एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति टीम थाना ब्रहमपुरी द्वारा आती-जाती लड़कियों को अश्लील फब्तियां कसने और कमेंटबाजी करने के सम्बन्ध में
थाना ब्रहमपुरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 518/2025 धारा 296 बीएनएस में अभियुक्तगण
1.सलमान पुत्र रहीश नि0-मौहल्ला खटीकान थाना झिझांना जनपद शामली उम्र 20 वर्ष, 2.फैसल पुत्र शाकिर नि0-गड्ढे वाली मस्जिद के पास श्याम नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ उम्र करीब 24 वर्ष को पिपलेश्वर महादेव वाल्मिकी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment