21 अक्टूबर 2025 को थाना सड़कुल क्षेत्र की जे.आर. फार्मास्यूटिकल कंपनी में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अल्युमिनियम डाई, गाइड वायर, मोटर, पीतल का फीडर, डाई पंच और बिजली के तार सहित लाखों रुपये के सामान की चोरी की थी। इस संबंध में पुलिस ने अपराध संख्या 535/2025 के तहत मामला दर्ज किया और विवेचना उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट को सौंपी।
तत्कालीन जांच के दौरान पुलिस को आज 23 अक्टूबर को आईएमसी चौक के पास सफलता मिली। दो अभियुक्तों – आसिफ (27) निवासी रोशनाबाद, मूल निवासी आगरा और फैजान (25) निवासी रोशनाबाद, मूल निवासी फिरोजाबाद – को ई-रिक्शा पर चोरी का माल ले जाते हुए पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी शाहरुख के साथ मिलकर 18 अगस्त 2025 की रात कंपनी की दीवार फांदकर चोरी की थी। उन्होंने चोरी का कुछ माल महादेव इंटरप्राइजेज, डेंसो चौक के मालिक राजकुमार कबाड़ी को बेच दिया, जबकि बाकी सामान झाड़ियों में छुपा दिया था। आज वे छुपाए हुए माल को दोबारा बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि चोरी के माल की कुल कीमत लगभग ₹5 लाख है। दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं, तीसरे चोर शाहरुख और कबाड़ी राजकुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और कबाड़ी के गोदाम को सीज करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
सड़कुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने कहा, “सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं, काम के लोग चंद मिलते हैं, जब मुसीबत आती है, तब पुलिस के अलावा सबके दरवाजे बंद मिलते हैं।”
हरिद्वार से, उत्तराखंड की ख़ास रिपोर्टिंग के लिए –
तस्लीम अहमद
पत्रिका: सलाम खाकी
#salamkhaki | 8010884848 | www.salamkhaki.com | salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment