पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खांजापुर में नमकीन की फैक्ट्री के पास स्थित एक खाली गोदाम में अवैध रूप से पटाखों/आतिशबाजी का भंडारण और विक्रय किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली नगर पुलिस ने घटनास्थल पर दबिश दी और अनमोल बिन्दल पुत्र विपिन बिन्दल, निवासी कृष्णापुरी, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 465 किलोग्राम पटाखे/आतिशबाजी बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये बताई जा रही है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और अभियुक्त के विरुद्ध धारा 5/9(B) विस्फोटक अधिनियम एवं धारा 125/287/288 बीएनएस, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम के अधिकारी शामिल थे:
- उ0नि0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह
- का0 अरविन्द (का0 1409)
- का0 विधाराम (का0 2380)
इस विशेष कार्रवाई के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस ने अपराधियों पर कड़ी नज़र रखते हुए जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।
यह रिपोर्ट मुजफ्फरनगर से पत्रकार ज़मीर आलम द्वारा देश की एकमात्र पुलिस समर्पित पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए तैयार की गई है।
रिपोर्टर: ज़मीर आलम
स्थान: मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
संपर्क: 8010884848
Website: www.salamkhaki.com
Email: salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment