मुजफ्फरनगर। जिले में आयोजित अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को शांति व अनुशासन के साथ सम्पन्न कराने में पुलिस-प्रशासन की सराहनीय भूमिका को देखते हुए असम राइफल्स के कर्नल श्री सत्यजीत ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री संजय कुमार वर्मा से पुलिस कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एसएसपी को मोमेंटो भेंट कर आभार जताया।
ज्ञात हो कि जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 21 अगस्त 2025 से 08 सितम्बर 2025 तक अग्निवीर भर्ती आयोजित की गई थी। इस भर्ती में दूर-दराज़ से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे। भर्ती प्रक्रिया के दौरान पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं यातायात की बेहतरीन व्यवस्थाएं की गईं। पुख्ता सुरक्षा इंतज़ाम और सतर्क निगरानी के कारण पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकी।
कर्नल श्री सत्यजीत ने कहा कि पुलिस प्रशासन का सहयोग अभूतपूर्व रहा है। उनके अनुसार, पुलिस की सक्रियता और अनुशासनात्मक कार्यवाही से भर्ती में कोई व्यवधान नहीं आने पाया और सभी परीक्षाएं व चयन प्रक्रिया निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कर्नल श्री सत्यजीत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस दोनों ही राष्ट्र की सुरक्षा और सेवा के लिए समर्पित हैं। आपसी तालमेल और सामूहिक सहयोग से ही ऐसे बड़े आयोजनों को सफल बनाया जा सकता है। पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र समाचार पत्रिका संवाददाता
गुलवेज़ आलम की ख़ास रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment