शामली, उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक श्री एन. पी. सिंह ने आज दिनांक 26.09.2025 को थाना कोतवाली शामली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी महोदय ने सर्वप्रथम मिशन शक्ति केंद्र का अवलोकन किया और थाने में अभिलेखों का रख-रखाव, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, भोजनालय, बंदी गृह और थाने की साफ-सफाई जैसी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रांगण में साफ-सफाई और अनुशासन बनाए रखने के लिए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क और कम्प्यूटर कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण करते हुए आमजन की समस्याओं के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने बंदी गृह की सुरक्षा और भोजनालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित कर्मचारियों को सचेत किया। एसपी महोदय ने समस्त पुलिसकर्मियों को जनसाधारण से सौम्य व्यवहार बनाए रखने और थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायतों को प्राथमिकता पर सुनने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सतर्क और संवेदनशील रहकर कार्य करने पर भी जोर दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शामली श्री वीरेन्द्र कसाना और अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मालखाने का निरीक्षण भी किया और माल एवं वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। यह औचक निरीक्षण न केवल पुलिस प्रशासन की सक्रियता को दर्शाता है, बल्कि आमजन को यह भरोसा भी देता है कि उनके समस्याओं का त्वरित समाधान और कानून-व्यवस्था का संरक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है। ✍️ पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए मुजफ्फरनगर से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट#salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment