Advertisement

वार्षिक पुलिस खेल प्रतियोगिता – 2025 : मुजफ्फरनगर में शुरू हुई 26वीं अन्तर जनपदीय शूटिंग एवं स्पोर्ट्स प्रतियोगिता

मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन का परेड ग्राउंड आज खेल भावना और उत्साह से गूंज उठा, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने मेरठ जोन की 26वीं अन्तर जनपदीय रायफल / रिवाल्वर / पिस्टल / कार्बाइन शूटिंग, शूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म एफीसियेन्सी रेस / एयर पिस्टल / एयर रायफल प्रतियोगिता – 2025 का शुभारम्भ किया।

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में इस बार मेरठ जोन के 09 जनपदों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। शुभारम्भ अवसर पर सभी टीमों ने मार्च पास्ट कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सलामी दी। इसके बाद एसएसपी महोदय ने खिलाड़ियों को खेल-भावना और नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई और प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की।

पहली स्पर्धा के रूप में आयोजित एलार्म एफीसियेन्सी रेस में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया, जहां मेज़बान मुजफ्फरनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 7.40 मिनट में पहला स्थान हासिल किया। वहीं हापुड़ की टीम ने 9.40 मिनट के साथ दूसरा स्थान पाया और मेरठ की टीम तीसरे स्थान पर रही।

प्रतियोगिता की अन्य स्पर्धाएं जानसठ रोड स्थित फायरिंग रेंज पर आयोजित की जा रही हैं, जहां खिलाड़ियों का हुनर और पुलिस बल का अनुशासन दोनों की असली परीक्षा होगी।

शुभारम्भ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सिद्धार्थ मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक श्री उदल सिंह समेत पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी मौजूद रहे।

यह प्रतियोगिता केवल खेलकूद का मंच नहीं है, बल्कि पुलिस बल की शारीरिक क्षमता, मानसिक सजगता और आपसी समन्वय का प्रतीक भी है।

✍️ पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए मुजफ्फरनगर से ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
#salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com



No comments:

Post a Comment