Advertisement

जब खाकी बनी माँ की ममता – ऑपरेशन स्माइल में लौटाई मासूम की मुस्कान


शामली। कभी-कभी इंसानियत का चेहरा खाकी वर्दी में दिख जाता है। पुलिस, जिसे अक्सर लोग सख्ती और कानून की सख्त लकीर से जोड़ते हैं, उसी खाकी ने उस दिन एक मासूम की जिंदगी में मुस्कान भर दी।

दिनांक 30 सितंबर 2025 को शामली के धीमानपुरा फाटक ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात का0 मनोज कुमार और होमगार्ड के जवानों ने ड्यूटी निभाते समय एक अनहोनी को टाल दिया। रेलवे ट्रैक के पास, जहां ज़रा-सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती थी, एक नन्हा-सा बच्चा भटकता हुआ मिला। लगभग एक साल का यह मासूम दो घंटे से अपने परिवार से बिछड़ा हुआ था।

सोचिए, मां का वो हाल कैसा होगा जिसने अपनी आंखों के सामने अपने लाल को खो दिया हो! लेकिन कहते हैं न – “भगवान हर जगह नहीं जा सकता, इसलिए उसने मां बनाई और संकट में पुलिस भी।”

पुलिसकर्मी मनोज कुमार ने बिना देर किए बच्चे को अपने संरक्षण में लिया और उसे उसकी मां तक पहुंचा दिया। जब मां ने बच्चे को सीने से लगाया, उस पल की राहत और खुशी को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। वहां मौजूद स्थानीय लोग भावुक हो उठे और पुलिस की संवेदनशीलता को सलाम किया।

यह घटना हमें याद दिलाती है कि “ऑपरेशन स्माइल” सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि गुमशुदा बच्चों के जीवन में उम्मीद और परिवार की धड़कनों में फिर से रौनक भरने का प्रयास है।


📸 शामली से खास रिपोर्ट
✍️ ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी
🎥 कैमरा: रामकुमार चौहान

👉 पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका – “सलाम खाकी”
🌐 www.salamkhaki.com
📩 salamkhaki@gmail.com
📞 8010884848


No comments:

Post a Comment