Advertisement

अवैध पटाखा फैक्ट्री का बड़ा खुलासा – मेरठ पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई

मेरठ से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। थाना परतापुर पुलिस और नगर प्रथम स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अच्छरोड़ा काशी रोड स्थित विद्या प्लास्टिक इंटरप्राइजेज फैक्ट्री
में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस ने फैक्ट्री के अलग-अलग तीन गोदामों पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री, पटाखे और पटाखा बनाने की मशीनें बरामद की हैं।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

इस कार्रवाई में फैक्ट्री मालिक/अभियुक्त चन्दन सिंह पुत्र केशव कान्त शिशौदिया निवासी इन्द्रापुरम कॉलोनी, थाना परतापुर, मेरठ को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने फैक्ट्री परिसर से जो विस्फोटक व पटाखा सामग्री बरामद की, उसमें शामिल हैं –

  • सुतली बम – 800 पीस
  • कलर बम – 31,320 पीस
  • चटर पटर – 14,600 पीस
  • अर्धनिर्मित चटर पटर – 6,000 पीस
  • कलर बम – 3,300 पीस
  • कच्चा माल – लगभग 400 किलो
  • लकड़ी का बुरादा – 18 प्लास्टिक बोरी
  • निर्माण करने की 3 मशीनें
  • विभिन्न प्रकार के रैपर
  • कुल बरामद तैयार और अर्धनिर्मित पटाखे – 1,42,700 पीस

प्रशासन की सख्ती

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सभी तीनों गोदामों को बरामद माल समेत तत्काल सील कर दिया। यह कार्रवाई एसीएम-04 ब्रहमपुरी, मेरठ और क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के निर्देशन में की गई।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 432/2025, धारा 63/65 कॉपीराइट एवं 3/5 विस्फोटक अधिनियम 1908 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा और जब्त माल का निस्तारण किया जाएगा।

“सलाम खाकी” की विशेष रिपोर्ट

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए मेरठ से यह खास रिपोर्ट लेकर आए हैं –
पत्रकार मनीष सिंह

📧 salamkhaki@gmail.com
🌐 www.salamkhaki.com
📞 8010884848
#salamkhaki


No comments:

Post a Comment