Advertisement

खबर का असर : कैराना में दबंगों की दबंगई का वीडियो वायरल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कसा शिकंजा

कैराना। खबर का असर दिखा। दबंगों द्वारा युवक को बेल्ट, लात-घूस्सों से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वीडियो जब मीडिया में सुर्खियों में आया और खबर का असर बढ़ा, तो पुलिस हरकत में आ गई। आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

घर से बुलाकर युवक की पिटाई

मोहल्ला दरबार कला निवासी विधवा महिला बिल्किस पत्नी स्व. इनाम ने तहरीर में बताया कि उसका पुत्र कैफ, मोहल्ला आलकला निवासी ताहिर, मोहल्ला रेतेवाला निवासी सलमान, झाड़खेडी रोड निवासी रिहान व दो अन्य अज्ञात युवकों को जानता था। 14 सितंबर की रात करीब नौ बजे आरोपी युवक घर आए और कैफ को अपने साथ ले गए। अगली सुबह कैफ घर लौटा, लेकिन डर के कारण चुप रहा।

वीडियो ने खोल दिया राज

बिल्किस के हाथ लगे वीडियो में आरोपी युवक कैफ को जमीन पर पटककर बेल्ट और घूस्सों से पीटते साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो में धमकी दी जा रही है कि अगर घटना की जानकारी दी तो जान से मार देंगे। वीडियो वायरल होते ही खबर का असर और गहरा हुआ। मोहल्ले में दहशत और आक्रोश फैल गया।

खबर का असर : मीडिया में छपी तो हरकत में आई पुलिस

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, फिर मीडिया ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का असर यह हुआ कि पुलिस को भी सक्रिय होना पड़ा। देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया।

पुलिस का बयान

थानाध्यक्ष कैराना ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। तहरीर की छायाप्रति पर कांस्टेबल नीरज कुमार ने प्रमाणित किया है कि यह मूल तहरीर का सही अंकन है।

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए कैराना, शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848
www.salamkhaki.com 
salamkhaki@gmail.com 


No comments:

Post a Comment