Advertisement

कांधला पुलिस ने अवैध तमंचा सहित युवक को दबोचा

कांधला। थाना पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर जिलेभर में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में कांधला पुलिस टीम ने दबिश देकर एक आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी में आरोपी के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

गिरफ्तार युवक की पहचान सुंदर पुत्र लख्मी निवासी ग्राम डुढार, थाना कांधला, जनपद शामली के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, कांस्टेबल प्रवेश कुमार और कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार शामिल रहे।

सूत्रों के अनुसार, एक दिन पहले ही इंटरनेट मीडिया पर एक महिला की तस्वीर हथियार थामे हुए वायरल हुई थी। बताया जा रहा है कि वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला सुंदर की पत्नी ममता है। हालांकि, पुलिस ने महिला पर कोई कार्रवाई न करते हुए उसके पति सुंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रिपोर्ट - गुलवेज़ आलम कैराना

No comments:

Post a Comment