कैराना की धरती पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत मंगलवार का दिन बेहद खास रहा। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में पढ़ने वाली छात्राओं ने समाज को महिला सुरक्षा और जन-जागरूकता का ऐसा संदेश दिया, जिसकी गूंज मोहल्लों की गलियों से लेकर लोगों के दिलों तक पहुंची।
एनएसएस और अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं ने मोहल्लों की दीवारों को सुरक्षा की ढाल में बदल दिया। उन्होंने रंगों और ब्रश से वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्डलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 और एम्बुलेंस 108 जैसे नंबर लिखकर लोगों को संदेश दिया कि “मदद की राह हमेशा पास है, बस आपको इन नंबरों को याद रखना होगा।” इस प्रेरक पहल की अगुवाई कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र सिंह के संरक्षण में हुई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली और अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ. नीतू त्यागी के मार्गदर्शन में छात्राओं ने यह कार्य सफलतापूर्वक किया। इस अभियान में एनएसएस स्वयंसेवी मुस्कान मलिक (बीएससी तृतीय सेमेस्टर) – जो स्थानीय पत्रकार नदीम चौधरी की भतीजी हैं – ने सबसे आगे रहकर जिम्मेदारी निभाई। उनके साथ महक, सानिया नसीम, मुस्कान, निक्की, फायज़ा और सपना ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। गौर करने वाली बात यह रही कि मुस्कान मलिक (बीएससी पंचम सेमेस्टर) को मिशन शक्ति 5.0 के तहत कैराना कोतवाली का एक दिन का कोतवाल बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ। वर्दी की यह जिम्मेदारी निभाने के बाद उनका आत्मविश्वास और बुलंद हुआ और उन्होंने अपने साथियों संग समाज को जागरूक करने का संकल्प और मजबूत किया। इसके साथ ही एनएसएस स्वयंसेवी वंश कुमार (बीएससी तृतीय सेमेस्टर) भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने साथियों के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत श्रमदान किया और परिसर को स्वच्छता का उदाहरण बनाया। स्थानीय लोगों ने छात्र-छात्राओं के इस प्रयास की जमकर सराहना की। उनका कहना था कि इस तरह के अभियान न केवल समाज को जागरूक करते हैं, बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता भी पैदा करते हैं।👉 इस पूरे आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जब युवा आगे आते हैं तो बदलाव निश्चित होता है। कैराना की ये छात्राएं आने वाले कल की वही रोशनी हैं, जो समाज को सुरक्षा, जागरूकता और जिम्मेदारी का रास्ता दिखा रही हैं।
📰 पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए
कैराना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार गुलवेज की खास रिपोर्ट
#salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📩 salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment