सड़क पर व्यवस्था और कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए मुज़फ्फरनगर पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ दिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल चौबे के नेतृत्व में यातायात प्रभारी राकेश कुमार तथा टीएसआई मुकेश चंद शर्मा व तरुण कुमार लगातार मेहनत के साथ शहर की सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
इस अभियान के अंतर्गत उन सभी वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है, जिन पर जाति व धर्म सूचक शब्द जैसे ब्राह्मण, यादव, चौधरी, क्षत्रिय, जाट, मुस्लिम आदि लिखे हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे वाहन केवल चालान ही नहीं बल्कि सीज भी किए जा सकते हैं।
यातायात प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि—
“मोटर वाहन एक्ट के तहत नंबर प्लेट पर यदि नंबर के अलावा कोई भी शब्द लिखा जाता है, तो यह कानूनन अपराध है। ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।”
इन पर भी कार्रवाई
- काली फिल्म लगी गाड़ियाँ
- बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक
- तीन सवारी बैठाना
- प्रेशर हॉर्न और अवैध साइरन
- मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन
आज भी इस अभियान के दौरान कई वाहनों के चालान किए गए और कुछ को सीज भी किया गया। ट्रैफिक पुलिस का यह कदम न केवल सड़क सुरक्षा बल्कि सामाजिक सौहार्द और समानता की दिशा में भी एक मजबूत संदेश देता है।
📌 यह रिपोर्ट मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम ने पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए तैयार की है।
#salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment