Advertisement

पशु क्रूरता अधिनियम में दो गिरफ्तार, जेल भेजे गए – थानाभवन पुलिस की बड़ी कार्रवाई

थानाभवन, शामली।

पशु क्रूरता के खिलाफ थानाभवन पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए दो आरोपितों को जेल भेज दिया है। मंगलवार को मिली एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टेंपो को पकड़ा, जिसमें 10 पशुओं (पांच भैंस व पांच कटिया) को बेहद दर्दनाक हालत में ठूंसा गया था।

दर्द से कराहते मिले पशु

पुलिस की टीम ने जब टेंपो को रोका और उसमें बंधी पल्लियों को हटाया तो भीतर का मंजर दिल दहला देने वाला था।

  • किसी भैंस का पैर टूटा हुआ था
  • किसी का सींग खून से लथपथ था
  • एक की नाक पर गहरा घाव था
  • कई पशु सांस लेने में भी असमर्थ हो चुके थे

पशुओं को रस्सियों से बांधकर एक-दूसरे के ऊपर लादा गया था। मौके पर पुलिस ने रस्सियां काटकर उन्हें नीचे उतारा और तुरंत चिकित्सक को बुलाकर प्राथमिक उपचार कराया। साथ ही चारे-पानी की व्यवस्था भी की गई।

पुलिस ने घेरा टेंपो, चालक ने की भागने की कोशिश

सूचना भाजपा नेता (बागपत निवासी) द्वारा दी गई थी। पुलिस ने टेंपो को घेरकर रोका, हालांकि चालक ने भागने की कोशिश भी की लेकिन असफल रहा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई –

  • शारुख पुत्र खुर्शीद, निवासी मोहल्ला मोहम्मदगंज, कस्बा जलालाबाद
  • सोमनाथ पुत्र बचनदास, निवासी ग्राम लखेड़, थाना आनंदपुर साहिब, जनपद रूपनगर (पंजाब)

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पंजाब से पशुओं को जलालाबाद लेकर जा रहे थे।

मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक योगेश कुमार, उपनिरीक्षक लोकेश कुमार, हेड कांस्टेबल विकास कुमार, हेड कांस्टेबल कमल कुमार व कांस्टेबल वाशु भारद्वाज शामिल रहे।


समाज के लिए संदेश 🚨

यह मामला केवल एक कानूनी कार्रवाई नहीं है, बल्कि एक चेतावनी और जागरूकता का प्रतीक है।

  • पशुओं के साथ क्रूरता करना न सिर्फ कानूनन अपराध है बल्कि नैतिक रूप से भी अस्वीकार्य है।
  • इंसान की पहचान उसकी इंसानियत से होती है, और जो प्राणी बोल नहीं सकते उनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।
  • पुलिस की इस तत्परता ने साबित किया है कि कानून के शिकंजे से बच पाना आसान नहीं है।

हम सभी को चाहिए कि ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस और प्रशासन को दें ताकि निर्दोष प्राणियों की जान बचाई जा सके।


✍️ विशेष रिपोर्ट
पंकज उपाध्याय
थानाभवन, शामली (उत्तर प्रदेश)
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिकासलाम खाकी
📞 8010884848 | 🌐 www.salamkhaki.com | 📧 salamkhaki@gmail.com

#salamkhaki #Shamli #PoliceAction #AnimalCruelty #LawAndOrder #Awareness


No comments:

Post a Comment