मुजफ्फरनगर।
दिनांक 23 सितम्बर 2025 को जनपद मुजफ्फरनगर के मौहल्ला दक्षिण कृष्णपुरी में आयोजित भव्य रामलीला मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अपराध, मुजफ्फरनगर श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें श्रीराम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
रामलीला के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया ने कहा –"रामायण हमें सत्य, कर्तव्यनिष्ठा और आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देती है।"
मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक किया
इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और युवतियों को "मिशन शक्ति अभियान" के अंतर्गत जागरूक किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मिशन शक्ति का मूल उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को प्राथमिकता देना है।साथ ही उन्होंने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को निम्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी –
- 1090 (महिला हेल्पलाइन)
- 112 (आपातकालीन सेवा)
- 181 (महिला हिंसा सहायता)
- 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन)
- महिला थाना व विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल्स
उन्होंने समझाया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में इन माध्यमों से तुरंत पुलिस से सहायता प्राप्त की जा सकती है।
समाज से अपील
पुलिस अधीक्षक अपराध ने लोगों से भावपूर्ण अपील करते हुए कहा कि समाज में बेटियों और महिलाओं के लिए सम्मानजनक व सुरक्षित वातावरण तैयार करने में सबको सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि “पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है।”जनता का समर्थन
रामलीला मंचन के इस शुभ अवसर पर स्थानीय नागरिक भारी संख्या में मौजूद रहे। लोगों ने महिला सुरक्षा को लेकर दिए गए संदेश को गंभीरता से सुना और मिशन शक्ति अभियान को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।✍️ विशेष रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📍 मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
📰 पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका – सलाम खाकी
#salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📩 salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment