मुजफ्फरनगर में दिनांक 23 सितंबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मूकबधिर टीम द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
👮♂️ पुलिसकर्मियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को मूकबधिर व्यक्तियों से संवाद स्थापित करने की विधि और सांकेतिक भाषा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य था कि पुलिसकर्मी ऐसे व्यक्तियों की समस्याओं को समझकर उनका त्वरित और प्रभावी समाधान कर सकें।
🤝 प्रशिक्षण में शामिल प्रमुख सदस्य
कार्यक्रम में मूकबधिर टीम के सदस्य श्री पुष्पेन्द्र, श्री कमल जैन, श्री रवि शर्मा, श्री शुभम कुमार, श्री शौर्य पवार और श्री अहसान उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण भी प्रशिक्षण में भाग लेकर ज्ञानवर्धन प्राप्त कर रहे।
🎯 उद्देश्य और महत्व
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग को ऐसे सशक्त उपकरण से लैस करना है, जिससे वे दिव्यांग और मूकबधिर लोगों के प्रति संवेदनशील और प्रभावी रह सकें। यह पहल पुलिस और समाज के बीच बेहतर संवाद और विश्वास स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
📌 खास रिपोर्ट: पत्रकार ज़मीर आलम
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki #SignLanguageDay #MuzaffarnagarPolice #ZameerAlam #DeafAwareness #PoliceTraining #InclusivePolice #SocialResponsibility
No comments:
Post a Comment