झिंझाना। चौसाना-बिडौली मार्ग पर ऊदपुर मंदिर के निकट देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तथा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश आरिफ उर्फ लाला पुत्र इस्लाम निवासी बल्ला मजरा गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोचकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।
चेकिंग के दौरान आमना-सामना
पुलिस के मुताबिक, देर रात झिंझाना थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ चौसाना-बिडौली मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक मोड़ ली और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से बदमाश आरिफ घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी उमरदराज़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
हिस्ट्रीशीटर और इनामी बदमाश
पुलिस के अनुसार घायल आरिफ थाना क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे इस बदमाश की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिशें दे रही थी।
पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई
मुठभेड़ में झिंझाना थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा, चौसाना चौकी प्रभारी और बिडौली चौकी प्रभारी के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की। घायल बदमाश को पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र में दहशत और चर्चा
मुठभेड़ की खबर लगते ही आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। देर रात तक ग्रामीणों और कस्बे में लोगों के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट और इनामी बदमाश की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बनी रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार बदमाश की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रिपोर्ट गुलवेज़ आलम कैराना
No comments:
Post a Comment