Advertisement

त्योहारों पर अमन-चैन की अपील : थानाभवन पुलिस ने शांति समिति की बैठक में रखी सख्त हिदायतें

थानाभवन (शामली)। त्योहारों के मद्देनज़र थाना थानाभवन परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य था – आगामी पर्वों दीपावली, भाई दूज आदि को आपसी सौहार्द और शांति से मनाना।

बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह ने की। उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए संभ्रांत नागरिकों से अपील की कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने साफ कहा कि एनसीआर क्षेत्र में पटाखों का भंडारण और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों की बिक्री/प्रयोग पर पूरी तरह रोक है। यदि कहीं भंडारण मिलता है तो सख्त कार्रवाई होगी।

अपराध निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कस्बे के लोगों और व्यापारियों से कहा कि त्योहारों के दौरान बाजारों में अनावश्यक भीड़भाड़ और जाम से बचें। जरूरत पड़ने पर ही बाजार जाएं। वहीं समाजसेवी अनमोल गर्ग ने लोगों को चेताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म या जाति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी न करें, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़े।

बैठक में यह भी मुद्दा उठा कि त्योहारों के समय बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो और नगर में फैल रहे अतिक्रमण को लोग स्वयं हटाकर प्रशासन का सहयोग करें

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिनमें विनोद सैनी सभासदपति, लाल्ला सभासद, उपेंद्र, अनिल कुमार, जय भगवान, नीतू सैनी, जगमेर सूर्या, अदिल प्रधान, बॉबी शर्मा, श्याम सिंह प्रधान, हरि सिंगल, नरेश त्यागी, अथर सिद्दीकी, दिनेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए।


📰 सलाम खाकी की खास रिपोर्ट
✍️ थानाभवन (शामली) उत्तर प्रदेश से पंकज उपाध्याय की खास रिपोर्ट 

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📩 salamkhaki@gmail.com



No comments:

Post a Comment