थानाभवन (शामली)।
आज के डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों के बीच थानाभवन पुलिस की साइबर सेल ने एक सराहनीय कार्य करते हुए ठगी के शिकार ग्रामीण को उसकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई। इस कार्रवाई से न सिर्फ पीड़ित को राहत मिली, बल्कि आमजन के लिए भी यह संदेश गया कि सही समय पर शिकायत दर्ज कराने से न्याय संभव है।
ग्राम नौजल निवासी पारस पुंडीर पुत्र रामबीर सिंह के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने ₹6498 की धोखाधड़ी कर ली थी। इस संबंध में उन्होंने 17 अगस्त 2025 को ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही थाना थानाभवन की साइबर सेल ने त्वरित कदम उठाए और संबंधित बैंक से समन्वय कर ठगी गई धनराशि को होल्ड कराकर पीड़ित के खाते में वापस करवा दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि साइबर अपराध की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करना ही सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर बिना देर किए तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
इस त्वरित कार्रवाई से पीड़ित और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और “सलाम खाकी” पत्रिका के माध्यम से इस कार्य को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
✍️ खास रिपोर्ट: पंकज उपाध्याय, थाना भवन (शामली)
🎥 कैमरा: टीम सलाम खाकी
📌 पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका – सलाम खाकी
#salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment