Advertisement

मिशन शक्ति 5.0 का असर: अब्दाननगर में जागरूकता की नई किरण

महिला सुरक्षा, नारी सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया मिशन शक्ति 5.0 अब गांव-गांव तक अपनी रोशनी फैला रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का ताजा उदाहरण बिड़ौली/झिंझाना क्षेत्र के ग्राम उल्हेनी अब्दाननगर में देखने को मिला।


ग्राम चौपाल पर आयोजित इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने किया। यहां उपस्थित छात्राओं और महिलाओं को न सिर्फ सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी दी गई बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं को बताया गया कि आपात स्थिति में वे किस प्रकार तुरंत मदद प्राप्त कर सकती हैं। वूमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112, महिला हेल्पलाइन-181, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन-1930 जैसे जरूरी नंबर साझा कर यह संदेश दिया गया कि समस्या चाहे कितनी भी गंभीर क्यों न हो, मदद बस एक कॉल दूर है।

थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में बेटियों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा—
“आज के समय में बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं। चाहे शिक्षा हो, खेल का मैदान या फिर रक्षा क्षेत्र—बेटियां अब हर जगह अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। समाज को चाहिए कि वह बेटा-बेटी में कोई फर्क न करे और उन्हें समान अवसर दे।”

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि किसी छात्रा या महिला को अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं करनी है, तो महिला पुलिस टीम घर पर पहुंचकर शिकायत दर्ज करेगी। यह पहल महिलाओं की सुरक्षा और विश्वास दोनों को मजबूत बनाती है।

इस कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ, छात्राएं और महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस मुहिम को और अधिक सार्थक बना दिया।

यह रिपोर्ट पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए प्रस्तुत की गई है।
✍️ झिंझाना (शामली, उत्तर प्रदेश) से पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट

📌 #salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com


No comments:

Post a Comment