Advertisement

थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस की बड़ी सफलता, 01 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद – 03 शातिर आरोपी गिरफ्तार, कई आपराधिक मामले भी दर्ज


शामली।

थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 01 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय थे और इनके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

कार्रवाई का विवरण:
दिनांक 09 सितंबर 2025 को पुलिस टीम ने चौसाना मार्ग पर बालाजी मंदिर से करीब 200 मीटर पहले एक मोटरसाइकिल (स्लेंडर प्लस, नं. UP19D4834) पर सवार तीन संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. जैद पुत्र दिलशाद, निवासी ग्राम गढ़ी अब्दुल्लाखां थाना गढ़ीपुख्ता, जनपद शामली।
  2. साजिद पुत्र अय्यूब, निवासी ग्राम पल्टेड़ी थाना गढ़ीपुख्ता, जनपद शामली।
  3. शहनवाज उर्फ रज्जु पुत्र शब्बीर, निवासी ग्राम गढ़ी अब्दुल्लाखां थाना गढ़ीपुख्ता, जनपद शामली।

बरामदगी:

  • 01 किलो 60 ग्राम गांजा
  • मोटरसाइकिल स्लेंडर प्लस

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • उ0नि0 यशवीर सिंह राणा
  • हे0का0 823 पिंटू कुमार
  • हे0का0 693 मनोज कुमार
  • का0 300 अंकित कुमार
  • का0 1157 तरुण प्रताप

मुकदमा पंजीकरण:
अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 84/25 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।


आरोपियों का आपराधिक इतिहास

1. शहनवाज उर्फ रज्जु पुत्र शब्बीर (गढ़ी अब्दुल्लाखां):

  • मुकदमा अपराध संख्या 17/21 धारा 25/3/5(1) आयुध अधि., थाना गढ़ीपुख्ता
  • मुकदमा अपराध संख्या 94/22 धारा 380, 411, 457, 504 भादवि, थाना गढ़ीपुख्ता
  • मुकदमा अपराध संख्या 152/2020 धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट, थाना गढ़ीपुख्ता

2. जैद पुत्र दिलशाद (गढ़ी अब्दुल्लाखां):

  • मुकदमा अपराध संख्या 79/23 धारा 465/471 भादवि, थाना गढ़ीपुख्ता
  • मुकदमा अपराध संख्या 90/24 धारा 305(ए), 317(2), 331(4) बीएनएसएस, थाना गढ़ीपुख्ता
  • मुकदमा अपराध संख्या 91/24 धारा 109(1) बीएनएसएस व 9/25/27 आरम्स एक्ट, थाना गढ़ीपुख्ता
  • मुकदमा अपराध संख्या 325/23 धारा 379, 411 भादवि, थाना झिंझाना
  • मुकदमा अपराध संख्या 337/23 धारा 414, 465 भादवि, थाना झिंझाना
  • मुकदमा अपराध संख्या 151/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना भवन
  • मुकदमा अपराध संख्या 152/21 धारा 414 भादवि, थाना भवन
  • मुकदमा अपराध संख्या 31/21 धारा 380, 411, 457 भादवि, थाना भवन
  • मुकदमा अपराध संख्या 56/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 305(ए), 317(2), 331(4) बीएनएसएस, थाना गढ़ीपुख्ता

3. साजिद पुत्र अय्यूब (ग्राम पल्टेड़ी):

  • मुकदमा अपराध संख्या 51/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना गढ़ीपुख्ता
  • मुकदमा अपराध संख्या 43/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना गढ़ीपुख्ता

👉 इस संयुक्त कार्रवाई से स्पष्ट है कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके खिलाफ चोरी, हथियारबंदी और नशे के कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में नशे और अपराध पर रोकथाम की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।


पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए कस्बा गढ़ी पुख्ता जिला शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार पप्पू राणा की खास रिपोर्ट 

#,salamkhaki 

8010884848

www.salamkhaki.com 

salamkhaki@gmail.com 



No comments:

Post a Comment