खास रिपोर्ट: ज़मीर आलम, लखनऊ | "सलाम खाकी" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
लखनऊ, 27 अगस्त 2025।
डाॅ० सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ का प्रांगण आज एक गौरवशाली अवसर का साक्षी बना, जब दीक्षांत परेड में नये प्रशिक्षु अधिकारियों और जेल वार्डरों ने अपने अनुशासन और प्रशिक्षण की झलक प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा—
“यह प्रशिक्षण की समाप्ति नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और संकल्प से भरी नयी यात्रा की शुरुआत है।”
संस्थान का गौरवशाली इतिहास
माननीय मंत्री जी ने उल्लेख किया कि वर्ष 1940 में स्थापित डाॅ० सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान एशिया का पहला जेल प्रशिक्षण संस्थान है। इस संस्थान ने अब तक 1,719 अधिकारियों और 13,277 जेल वार्डरों को प्रशिक्षित कर कारागार सेवा को मजबूत आधार प्रदान किया है।इतना ही नहीं, यहां से नेपाल, तंजानिया और सूडान जैसे देशों के कारागार कर्मी भी प्रशिक्षण ले चुके हैं, जो इसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान को और सशक्त बनाता है।
दीक्षांत परेड की विशेष झलक
इस दीक्षांत परेड में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के कुल 131 प्रशिक्षु शामिल हुए। इनमें:- उत्तर प्रदेश के 08 डिप्टी जेलर
- छत्तीसगढ़ के 03 जेल अधीक्षक
- 06 सहायक जेल अधीक्षक (120वाँ सत्र)
- 114 जेल वार्डर (177वाँ सत्र)
विशेष आकर्षण रहीं—
- छत्तीसगढ़ की अश्विनी पूजा तिर्की (बेस्ट कैडेट अधिकारी संवर्ग)
- उत्तराखंड की दिव्या चौहान (बेस्ट कैडेट जेल वार्डर संवर्ग)
दोनों महिला प्रशिक्षुओं को महिला सशक्तिकरण का प्रेरणादायी उदाहरण मानते हुए मंत्री जी ने विशेष रूप से सराहा।
प्रशिक्षण के मुख्य आयाम
महानिदेशक कारागार श्री पी.सी. मीना ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण के दौरान आचरण नियम, नये आपराधिक कानून, जेंडर संवेदीकरण, ई-प्रिजन प्रणाली, मनोविज्ञान, अपराधशास्त्र, समाजशास्त्र और जेल मैनुअल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन अध्ययन कराया गया।इसके साथ ही शारीरिक दक्षता और अनुशासन को प्राथमिकता दी गई, जिससे प्रशिक्षु वास्तविक सेवा जीवन में चुनौतियों का सामना बेहतर ढंग से कर सकें।
माननीय मंत्री का संदेश
समारोह के समापन पर मंत्री श्री दारा सिंह चौहान ने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा:“आपका हर कदम न केवल कारागार सेवा को सशक्त करेगा, बल्कि समाज में यह संदेश देगा कि कारागार न्याय, सुधार और मानवता का आधार है।”
📌 रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📍 स्थान: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
📰 राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "सलाम खाकी"
📧 salamkhaki@gmail.com | 🌐 www.salamkhaki.com | ☎️ 8010884848
No comments:
Post a Comment