Advertisement

पुलिस की बड़ी कामयाबी: अभियुक्त की निशानदेही पर लूटी गई ₹70,000 नगदी बरामद

रिपोर्ट: ज़िला ब्यूरो-चीफ़ शौकीन सिद्दीकी, कैमरामैन: रामकुमार चौहान — "सलाम खाकी" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

शामली।
अपराध और लूटपाट की वारदातों पर शिकंजा कसने में शामली पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त प्रवीण उर्फ कुकु की निशानदेही पर लूटी गई ₹70,000 नगदी बरामद कर महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की। यह बरामदगी उस चर्चित लूटकांड से जुड़ी है, जिसमें धागा व्यापारी और उसके साथियों को जीएसटी अधिकारी बनकर ठगा गया था।

मामला क्या था?

मामला मेरठ से पानीपत जाने वाले धागा व्यापारी से जुड़ा है।

  • व्यापारी का ड्राइवर सतनाम पुत्र दर्शन निवासी नूर वाला, जनपद पानीपत और मुनीम अनिल पुत्र स्वरूप निवासी कहलपा, थाना बडौदा, जनपद सोनीपत गाड़ी से सफर कर रहे थे।
  • इसी दौरान “भारत सरकार” लिखी बुलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर व्यापारियों को रोक लिया और उनसे नगदी लूट ली।

पहले ही 11 अभियुक्त गिरफ्तार

इस सनसनीखेज़ घटना में एसओजी टीम शामली और थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घटना में लिप्त 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, साथ ही लूटी गई रकम का एक बड़ा हिस्सा भी बरामद किया गया था।

वांछित आरोपी की निशानदेही

घटना का वांछित अभियुक्त प्रवीण उर्फ कुकु पुत्र जगदीश निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना को कुछ समय पूर्व थाना चरथावल, जनपद मुज़फ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

  • विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने जिला कारागार मुज़फ्फरनगर जाकर अभियुक्त से पूछताछ की।
  • माननीय न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त करने के बाद अभियुक्त को घटनास्थल और संभावित ठिकानों पर ले जाया गया।
  • अभियुक्त की निशानदेही पर ₹70,000 की नगदी बरामद हुई।

वैधानिक कार्यवाही जारी

बरामद नगदी को कब्ज़े में लेकर थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बरामदगी से मामले की कड़ी और मज़बूत हुई है तथा आरोपियों के खिलाफ़ चार्जशीट और मुकम्मल होगी।

“सलाम खाकी” का पैग़ाम

यह कार्रवाई एक बार फिर यह साबित करती है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ़ सख्त और संगठित कार्रवाई कर रही है। अपराध चाहे कितना भी संगीन क्यों न हो, अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने का काम जारी रहेगा।


✍️ रिपोर्ट: ज़िला ब्यूरो-चीफ़ शौकीन सिद्दीकी
📷 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
📞 8010884848
#salamkhaki


No comments:

Post a Comment