Advertisement

बदायूं में अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव बने शमसुद्दीन शम्स – कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

बदायूं।

उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव द्वारा बदायूं जिले के समाजसेवी मोहम्मद शमसुद्दीन शम्स को दूसरी बार जिला सचिव नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के बाद जिले के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने उनका फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

अपराध निरोधक समिति – 1938 से सतत प्रयास

जिला सचिव शमसुद्दीन ने स्वागत समारोह में कहा कि अपराध निरोधक समिति का इतिहास बहुत पुराना है। यह संस्था 1938 में ब्रिटिश शासनकाल में ही जेल मैनुअल के अंतर्गत अस्तित्व में आई थी और आज भी शासन द्वारा संरक्षित है। आज़ादी के बाद से यह संस्था निरंतर कारागारों में बंद बंदियों के सुधार, पुनर्वास और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के कार्यों में सक्रिय रही है।

संस्था का आदर्श वाक्य है –
👉 “अपराध से घृणा करो, अपराधी से नहीं।”
इसी सिद्धांत को अपनाते हुए समिति ने जेलों से रिहा हुए कई बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया है।

शमसुद्दीन शम्स का संकल्प

दूसरी बार जिला सचिव बने शमसुद्दीन शम्स ने कहा कि जिस विश्वास और सम्मान के साथ उन्हें दोबारा यह दायित्व सौंपा गया है, वे उसी ऊर्जा और समर्पण से संस्था को आगे ले जाएंगे। उनका कहना है कि अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है जब समिति और प्रशासन मिलकर कार्य करें।

धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सक्रिय योगदान

समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अपराध निरोधक समिति ने हमेशा धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निभाई है।

  • पिछले वर्ष समिति द्वारा राम बारात, बाल्मीकि जयंती और गुरु गोविंद सिंह जयंती की शोभायात्राओं का स्वागत किया गया था।
  • इस बार आगामी 5 सितंबर को जुलूस-ए-मुहम्मदी का भी समिति द्वारा कैंप लगाकर इस्तकबाल किया जाएगा।

कारागार और समाज सेवा से जुड़ी गतिविधियाँ

पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद खिजर अहमद ने कहा कि शमसुद्दीन शम्स के नेतृत्व में समिति ने पिछले वर्ष जिला कारागार, वृद्धा आश्रम और कुष्ठ आश्रम में सेवा कार्य किए। इस दौरान ऊनी वस्त्र, कंबल और फल वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यों को देखकर प्रदेश चेयरमैन ने उन्हें दोबारा जिला सचिव नियुक्त किया है।

आरिफ़ नूरी ने सुझाव दिया कि इस बार बारावफात के अवसर पर जिला कारागार में बंदियों को फल और बिस्किट वितरित किए जाएं। सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

स्वागत और बधाई का माहौल

स्वागत समारोह में मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने शमसुद्दीन शम्स को पुनः जिला सचिव बनाए जाने पर बधाई दी और उनके नेतृत्व में समिति को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी इंतज़ार हुसैन, अंसार अली, धर्मपाल सिंह, डॉ. अशरफ अली, अहमद नबी उर्फ भाई भाई, सगीर अली, मुहम्मद आरिफ नूरी, रामऔतार मिश्र, तारिक अब्दुल्लाह आदि उपस्थित रहे।


✍️ विशेष रिपोर्ट : इंतज़ार हुसैन, बदायूं (उत्तर प्रदेश)
📌 राष्ट्रीय समाचार पत्रिका – “सलाम खाकी” (दिल्ली से प्रकाशित)
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com



No comments:

Post a Comment