Advertisement

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश: 11 मोटरसाइकिलें बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: तसलीम अहमद, पत्रकार - सलाम खाकी न्यूज, उत्तराखंड

रुड़की। हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं और गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता कोतवाली रुड़की पुलिस टीम को उस समय मिली जब लगातार बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद एक विशेष टीम का गठन कर निगरानी और चेकिंग तेज कर दी गई थी।

चोरी की शिकायतों से खुली गिरोह की पोल

कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान जनता की कई शिकायतें पुलिस को मिली थीं। आर्यन पुत्र राजीवन कुमार निवासी सिसोना थाना भगवानपुर और रितिक पुत्र रमेश निवासी खानपुर ने बाइक चोरी की तहरीरें दीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर कोतवाली रुड़की में मुकदमे दर्ज किए गए और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन हुआ। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने सोलानी नदी पुल के पास गंगनहर पटरी पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। बाद में बाग में छिपाकर रखी गई नौ और मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं, इस प्रकार कुल 11 बाइकों की रिकवरी हुई।

ऐसे करते थे चोरी और बिक्री

पुलिस पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे हरिद्वार, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से मोटरसाइकिलें चुराते थे और उन्हें नहर पटरी किनारे बाग में छिपा कर रखते थे। बाद में नंबर प्लेट बदलकर औने-पौने दामों में बेचते थे और पैसे अपने शौक पूरे करने में उड़ाते थे।

गिरोह का लीडर दिनेश है, जो गोशाला में कार्य करता है। नदीम नामक आरोपी शटरिंग मिस्त्री है और हाई स्कूल तक पढ़ा है, जबकि प्रदीप पूरी तरह अनपढ़ है और खेती करता है। चोरी की योजना दिनेश के नेतृत्व में बनती और वही इसे अंजाम तक पहुंचाता था।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. दिनेश कुमार पुत्र बुद्धालाल निवासी ग्राम कीरतपुर कुईया, थाना कुँवाय, जिला शाहजहांपुर
  2. प्रदीप कुमार पुत्र सुगना निवासी ग्राम मुण्डलाना, थाना कोतवाली मंगलौर, जिला हरिद्वार
  3. नदीम पुत्र आरिफ निवासी ग्राम सफरपुर, कोतवाली गंगनहर, रुड़की

इन तीनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण

क्रम वाहन विवरण इंजन/चेसिस नंबर संबंधित थाना
1 बिना नंबर चेसिस: MBLHAW097KHM35488, इंजन: HA10AGKHME3650 मु.अ.सं. 265/25 कोतवाली रुड़की
2 स्प्लेंडर चेसिस: MBLHAW092KHE87100, इंजन: HA10AGKHED0940 मु.अ.सं. 266/25 कोतवाली रुड़की
3 स्प्लेंडर प्लस (काला) चेसिस: MBLHAW236RHL24193, इंजन: HA11E8RHL24193 -
4 टीवीएस स्पोर्ट्स (काला) चेसिस: MD625PF56K3K22154, इंजन: NF5KK1100877 -
5 सीडी डिलक्स चेसिस: MBLHA11EDB9E23244, इंजन: HA11EDB9E23244 -
6 स्प्लेंडर (काला) चेसिस: MBLHAW113LHH86609, इंजन: HA11EBLHH86609 -
7 स्प्लेंडर प्लस (काला) चेसिस: 00D20C02502, इंजन: 00D18M02400 -
8 स्प्लेंडर प्लस (सिल्वर) चेसिस: MBLHA10CGGH051422, इंजन: HA10ERGH051474 -
9 स्प्लेंडर प्लस (काला) चेसिस: MBLHAR086JHA14064, इंजन: HA10AGHAA8950 -
10 स्प्लेंडर प्लस (सिल्वर) चेसिस: MBLHAR076HHL55821, इंजन: HA10AGHHL62210 -
11 सुपर स्प्लेंडर (काला) चेसिस: MBLJA05EGB9G16022, इंजन: JA05EBB9G15643 -

पुलिस की तत्परता से बढ़ा जनविश्वास

इस गिरोह का पर्दाफाश और 11 बाइकों की बरामदगी न केवल पुलिस की तत्परता और सूझबूझ को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों का भरोसा भी मजबूत करती है। पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।


📞 संपर्क:
तसलीम अहमद, पत्रकार
सलाम खाकी न्यूज, उत्तराखंड
📱 8010884848
📧 salamkhaki@gmail.com
🌐 www.salamkhaki.com

#salamkhaki #roorkeecrime #motorcycletheft #uttarakhandnews #policeaction #crimecontrol #vehicletheft #haridwarnews

No comments:

Post a Comment