Advertisement

"ऑपरेशन शस्त्र" के तहत मेरठ ब्रह्मपुरी पुलिस ने शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ दबोचा

✍️ मनीष सिंह, सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, मेरठ

📍 थाना ब्रह्मपुरी, जनपद मेरठ (उत्तर प्रदेश)


उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर निरंतर मुस्तैद है। इसी कड़ी में मेरठ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय के निर्देश पर चलाए जा रहे "ऑपरेशन शस्त्र" अभियान के अंतर्गत थाना ब्रह्मपुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।


🔥 देर रात की कार्रवाई, अवैध तमंचा बरामद

दिनांक 16 जुलाई 2025, समय लगभग 23:40 बजे
मुखबिर से मिली गुप्त सूचना पर थाना ब्रह्मपुरी की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हुई:

  • नाम: शाकिब पुत्र यामीन
  • निवासी: रेहाना गार्डन, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ
  • उम्र: लगभग 22 वर्ष

अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर बरामद हुआ।


📜 दर्ज हुआ मुकदमा

इस बरामदगी के आधार पर थाना ब्रह्मपुरी में मु0अ0सं0 296/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।


🛡️ “ऑपरेशन शस्त्र” के तहत अपराधियों पर शिकंजा

इस कार्रवाई के पीछे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ के आदेश और पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन के साथ-साथ सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी का कुशल पर्यवेक्षण भी महत्वपूर्ण भूमिका में रहा।

इस सफलता ने न सिर्फ अपराधियों में भय पैदा किया है, बल्कि आमजन में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति विश्वास और भरोसा भी बढ़ाया है।


📝 "सलाम खाकी" की टिप्पणी:

जहां एक ओर देश में शस्त्र नियंत्रण कानूनों की सख़्ती की बात होती है, वहीं दूसरी ओर अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन शस्त्र जैसे अभियानों की अहमियत और स्पष्ट हो जाती है।

थाना ब्रह्मपुरी पुलिस की तत्परता और साहस ने साबित किया कि अपराध चाहे जितना शातिर हो, "खाकी" हर वक्त तैयार है।


📞 संपर्क: 8010884848
✉️ ईमेल: salamkhaki@gmail.com
🌐 वेबसाइट: www.salamkhaki.com

#सलाम_खाकी
#मेरठ_पुलिस
#ऑपरेशन_शस्त्र
#अवैध_तमंचा
#खाकी_की_गूंज
#UPPolice
#ZeroTolerancePolicy
#CrimeControl



No comments:

Post a Comment