Advertisement

मोटर बोट में बैठकर पुलिस अधीक्षक ने लिया कावड़ सुरक्षा का जायजा* करनाल हाईवे पर लगे टावरों की जांच करते हुए पुलिस को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

झिंझाना।   कावड़ यात्रा 2025 की कावड़ यात्रा की सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने सड़क मार्ग के अलावा , बिडौली पुलिस चौकी के पास लगे टावर की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा यमुना नदी में जल पुलिस की मोटर बोर्ड में बैठकर जल स्तर एवं शिव भक्तों की स्नान सुरक्षा का भी जायजा लिया। स्नान की सुरक्षा को यमुना नदी में संकेतक और बेरकेटिंग लगाने के पुलिस को आदेश दिए । और जल पुलिस को भी हर समय मोटर बोट को तैयार रखने के आदेश दिए।
     शिवभक्त कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने करनाल हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच पड़ताल की। बिडोली में लगे वाच टावर की सुरक्षा समीक्षा करते हुए थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद यमुना नदी में शिव भक्तों द्वारा स्नान करने के स्थान को भी देखा। हालांकि में जल का स्तर सामान्य है। मगर फिर भी अचानक पानी बड़ने का कोई भरोसा नहीं होता। इसलिए गहरे पानी के लिये संकेतक और बेरकेटिंग लगाने के भी आदेश थाना पुलिस को दिए। 
          यमुना नदी के किनारे तैनात जल पुलिस को भी हर समय अपनी मोटर बोट तैयार रखने के आदेश दिए और मोटर बोट में बैठकर जल की गहराई की भी जांच पड़ताल की तथा मीडिया से बात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की संख्या चाहे जो हो मगर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र शर्मा और बिडौली पुलिस चौकी प्रभारी अजयपाल सिंह लौर और एसीएमओ बिनोद कुमार आदि मौजूद रहे। सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से धर्मेंद्र शर्मा की खास रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment