मुजफ्फरनगर | सलाम खाकी विशेष रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में दिनांक 13 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा थाना नई मंडी एवं थाना खालापार पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना गया। इस दौरान SSP महोदय ने प्राप्त शिकायतों के त्वरित, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों की मौके पर जाकर जांच की जाए और निर्धारित समय-सीमा के भीतर उनका शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से महिला अपराधों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही SSP महोदय ने समाधान दिवस में आए शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के प्रति जागरूक किया और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों की विस्तृत जानकारी भी दी, ताकि आमजन डिजिटल अपराधों से सुरक्षित रह सके। थाना समाधान दिवस के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना नई मंडी एवं थाना खालापार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, हवालात, बैरक, मालखाना, मिशन शक्ति केंद्र सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों और व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया। SSP महोदय ने थाना परिसरों में खड़े लंबित एवं जब्त वाहनों के शीघ्र और विधिसम्मत निस्तारण के निर्देश दिए, जिससे थाना परिसर व्यवस्थित बना रहे। मिशन शक्ति केंद्र के निरीक्षण के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता कार्यक्रमों और प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर विशेष बल दिया गया। निरीक्षण के दौरान SSP महोदय ने अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सख्त और प्रभावी कार्रवाई, नियमित पैदल एवं वाहन पेट्रोलिंग तथा आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध शराब तस्करों एवं मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के स्पष्ट आदेश दिए गए।सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार: ज़मीर आलम
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
#SalamKhaki | #MuzaffarnagarPolice | #ThanaSamadhanDiwas | #PublicGrievance | #LawAndOrder