Advertisement

थाना समाधान दिवस में SSP संजय कुमार वर्मा ने सुनी जनसमस्याएं, त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर | सलाम खाकी विशेष रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में दिनांक 13 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा थाना नई मंडी एवं थाना खालापार पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना गया। इस दौरान SSP महोदय ने प्राप्त शिकायतों के त्वरित, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों की मौके पर जाकर जांच की जाए और निर्धारित समय-सीमा के भीतर उनका शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से महिला अपराधों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही SSP महोदय ने समाधान दिवस में आए शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के प्रति जागरूक किया और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों की विस्तृत जानकारी भी दी, ताकि आमजन डिजिटल अपराधों से सुरक्षित रह सके।

थाना समाधान दिवस के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना नई मंडी एवं थाना खालापार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, हवालात, बैरक, मालखाना, मिशन शक्ति केंद्र सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों और व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया।

SSP महोदय ने थाना परिसरों में खड़े लंबित एवं जब्त वाहनों के शीघ्र और विधिसम्मत निस्तारण के निर्देश दिए, जिससे थाना परिसर व्यवस्थित बना रहे। मिशन शक्ति केंद्र के निरीक्षण के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता कार्यक्रमों और प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर विशेष बल दिया गया।

निरीक्षण के दौरान SSP महोदय ने अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सख्त और प्रभावी कार्रवाई, नियमित पैदल एवं वाहन पेट्रोलिंग तथा आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध शराब तस्करों एवं मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के स्पष्ट आदेश दिए गए।

सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार: ज़मीर आलम

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com

#SalamKhaki | #MuzaffarnagarPolice | #ThanaSamadhanDiwas | #PublicGrievance | #LawAndOrder

थाना खतौली का आकस्मिक निरीक्षण, ADG मेरठ जोन ने दिए सख्त निर्देश, पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

मुजफ्फरनगर | सलाम खाकी विशेष रिपोर्ट

कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, पुलिस कार्यप्रणाली की गुणवत्ता बढ़ाने एवं आमजन को बेहतर पुलिस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ श्री भानु भास्कर द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2025 को थाना खतौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय ने थाना परिसर की समस्त व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया। इस क्रम में साफ-सफाई, मैस, हवालात, बैरक, मालखाना, मिशन शक्ति केंद्र सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों और व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। हवालात की स्वच्छता, बंदियों की सुरक्षा तथा उनके मूलभूत अधिकारों के अनुपालन पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

महोदय ने मैस और बैरक की व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यवस्थित रखने तथा पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही थाना परिसर में खड़े लंबित एवं जब्त वाहनों की स्थिति का निरीक्षण करते हुए उनके शीघ्र और विधिसम्मत निस्तारण के निर्देश दिए, ताकि थाना परिसर में अव्यवस्था न रहे और रिकॉर्ड दुरुस्त बना रहे।

मिशन शक्ति केंद्र के निरीक्षण के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता कार्यक्रमों और प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर विशेष बल दिया गया। अपर पुलिस महानिदेशक महोदय ने स्पष्ट कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

निरीक्षण के दौरान अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए उन्होंने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। गैंगस्टर एक्ट में चिन्हित अपराधियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को विधिसम्मत तरीके से सीज करने, अवैध शराब तस्करों एवं मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा थाना क्षेत्र खतौली में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करना तथा असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना रहा। इस दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली श्री रामआशीष यादव, थाना प्रभारी खतौली श्री दिनेश चन्द सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार: ज़मीर आलम

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com

#SalamKhaki | #MuzaffarnagarPolice | #MeerutZone | #LawAndOrder | #FlagMarch

मिशन शक्ति–5.0 के तहत मुजफ्फरनगर पुलिस का जागरूकता अभियान, महिलाओं को सुरक्षा व सशक्तिकरण का संदेश

मुजफ्फरनगर | सलाम खाकी विशेष रिपोर्ट

महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, सशक्तिकरण और विश्वास का वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति

अभियान (फेज–5.0) के अंतर्गत मुजफ्फरनगर जनपद में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीमों द्वारा चलाया गया।

अभियान के तहत पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले कस्बों, बाजारों, स्कूल–कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों एवं धार्मिक स्थानों के आसपास महिलाओं और बालिकाओं से संवाद स्थापित किया। पंफलेट वितरण के माध्यम से उन्हें महिला सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई।

इस दौरान महिलाओं को डॉयल-112, हेल्पलाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, सीएम हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेंटर-181, स्वास्थ्य सेवा-102, एंबुलेंस सेवा-108, ट्विटर सेवा, जनसुनवाई पोर्टल एवं स्थानीय थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

साथ ही महिला केंद्रित सरकारी योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना आदि की जानकारी देकर महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस का उद्देश्य यह रहा कि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं निडर होकर सहायता प्राप्त कर सकें और स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।

सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार: ज़मीर आलम

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com

#SalamKhaki | #MissionShakti5 | #MuzaffarnagarPolice | #WomenSafety | #Empowerment

मोटर मैकनिक की दुकान और चोरी हुई स्पलैण्डर बाइक के 2 अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में, आदर्शमंडी पुलिस की बड़ी सफलता

शामली | सलाम खाकी विशेष रिपोर्ट

शामली के थाना आदर्शमंडी क्षेत्र से पुलिस ने मोटर मैकनिक की दुकान से बैग में रखे 1,14,000 रुपये और दो अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई दो स्पलैण्डर मोटर साइकिलों के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना आदर्शमंडी की निगरानी में की गई।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 दिसंबर 2025 को वादी श्री मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दुकान पर मोटर साइकिल ठीक कराने आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने बैग में रखे रूपये चुराकर ले लिए। इसी के साथ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से स्पलैण्डर मोटर साइकिलों की चोरी की घटनाओं की तहरीर भी दर्ज थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुज कुमार उर्फ पांडे पुत्र मुकेश और सन्नी उर्फ अरुण कुमार पुत्र तेजवीर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि एक अभियुक्त अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने और कर्ज उतारने के लिए यह चोरी करने पर मजबूर हुआ।

इस गिरफ्तारी और बरामदगी से थाना आदर्शमंडी पुलिस की कार्यकुशलता एक बार फिर साबित हुई और चोरी की घटनाओं में आम लोगों की सुरक्षा बढ़ाने का संदेश दिया।

सैकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
शामली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार ब्यूरो-चीफ: शौकीन सिद्दीकी

📞 8445000705 / 9927203289
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com

#SalamKhaki | #ShamliPolice | #CrimeNews | #LawAndOrder

नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला वांछित अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में, आदर्शमंडी पुलिस को बड़ी कामयाबी

शामली | सलाम खाकी विशेष रिपोर्ट

जनपद शामली के थाना आदर्शमंडी क्षेत्र से नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के निर्देशन में की गई, जिसमें थाना आदर्शमंडी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 दिसंबर 2025 को पीड़िता के परिजनों द्वारा थाना आदर्शमंडी पर एक लिखित तहरीर दी गई थी, जिसमें नाबालिग के अपहरण का आरोप लगाया गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।

लगातार प्रयासों और सटीक सूचना के आधार पर दिनांक 11 दिसंबर 2025 को थाना आदर्शमंडी पुलिस ने वांछित अभियुक्त रोहित पुत्र रणवीर, निवासी गढ़ी हसनपुर, थाना झिंझाना, जनपद शामली को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी की गई।

यह सफलता एक बार फिर साबित करती है कि जब मुसीबत आती है, तब आमजन के लिए पुलिस ही सबसे बड़ा सहारा बनकर सामने आती है।

सैकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
शामली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार ब्यूरो चीफ: शौकिन सिद्दीकी
कैमरामैन: रामकुमार चौहान

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com

#SalamKhaki | #ShamliPolice | #CrimeNews | #LawAndOrder

ग्राम गोहरनी में जानलेवा हमले का खुलासा, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

शामली। जनपद शामली के थाना आदर्शमंडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोहरनी में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना आदर्शमंडी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 09.12.2025 को अमन पुत्र रामधन, निवासी ग्राम गोहरनी, थाना आदर्शमंडी, जनपद शामली के पिता रामधन पर अभियुक्त आशीष पुत्र बबलू, निवासी मोहल्ला माता वाली, कस्बा व थाना बागपत, जनपद बागपत द्वारा चाकू से जानलेवा हमला किया गया था। इस गंभीर घटना के संबंध में पीड़ित अमन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना आदर्शमंडी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 12.12.2025 को ग्राम गोहरनी क्षेत्र से अभियुक्त आशीष पुत्र बबलू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से वही चाकू बरामद किया गया, जिसका उपयोग घटना में किया गया था। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना आदर्शमंडी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है और आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। पुलिस की तत्परता ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि अपराधियों के लिए कानून से बचना आसान नहीं।

“सैकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब ‘पुलिस’ के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं..!!”

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका ‘सलाम खाकी’ के लिए
शामली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार: ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी
कैमरामैन: रामकुमार चौहान
खास रिपोर्ट

#SalamKhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com

गोरखपुर में बड़ा खुलासा: फर्जी IAS के नाम पर 5 करोड़ की ठगी, चार गर्लफ्रेंड—तीन प्रेग्नेंट…! पुलिस ने खोला जालसाज़ी का सबसे खतरनाक नेटवर्क

गोरखपुर। यूपी पुलिस ने गोरखपुर में एक ऐसे हाई-प्रोफाइल फ्रॉड को पकड़ा है, जिसने पिछले तीन वर्षों में IAS अधिकारी बनकर करोड़ों की धोखाधड़ी का नेटवर्क तैयार कर लिया था।

गौरव कुमार सिंह उर्फ ललित किशोर न सिर्फ खुद को IAS बता रहा था, बल्कि VIP प्रोटोकॉल, लाल-नीली बत्तियां, सफेद इनोवा, और 10–15 लोगों की टीम के साथ घूमकर पूरे यूपी–बिहार में धौंस जमाता था।


IAS बनने का नाटक… हर महीने 5 लाख का प्रोटोकॉल खर्च!

जांच में सामने आया कि गौरव सिर्फ IAS का रौब बनाए रखने के लिए हर महीने लगभग 5 लाख रुपये खर्च करता था।
उसके साथ हमेशा 10–15 लोगों की टीम रहती, जो पर्सनल गार्ड, कर्मचारी और सहयोगी का रोल निभाते थे।


असली SDM से टकराया—रैंक पूछा तो दो थप्पड़ मार दिए!

भागलपुर (बिहार) के एक गांव में दौरे के दौरान गौरव की मुलाकात संयोग से असली SDM से हो गई।
उन्होंने बैच, रैंक और पोस्टिंग पूछी तो फर्जी IAS गुस्सा हो गया और SDM को थप्पड़ मार दिए
SDM भी उसकी धमक और दिखावे से इतना चौंक गया कि उसने शिकायत तक नहीं की।


मोबाइल से मिला चौंकाने वाला सच—चार गर्लफ़्रेंड, तीन प्रेग्नेंट!

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसके दो मोबाइल कब्जे में लिए।
जांच में:

  • 4 गर्लफ्रेंड की चैट्स मिलीं
  • इनमें 3 गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट पाई गईं
  • सभी उसे असली IAS अधिकारी मानकर रिलेशन में थीं
  • एक बिहार की लड़की से उसने शादी भी कर रखी थी

AI की मदद से फर्जी टेंडर—450 करोड़ का सपना दिखाकर 5 करोड़ और दो इनोवा ठग लीं

गौरव बिल्डरों और व्यापारियों को सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा देता था।
AI-generated टेंडर पेपर बनाकर लोगों को विश्वास में लेता था।

जांच में सामने आया:

  • एक कारोबारी को 450 करोड़ के टेंडर का लालच
  • इसके बदले 5 करोड़ रुपये और 2 इनोवा कार हड़प लिए

इस पूरे रैकेट को फैलाने में उसके साले अभिषेक कुमार और गोरखपुर के परमानंद गुप्ता की भूमिका उजागर हुई है।


सिर्फ तीन साल में चार राज्यों तक फैला नेटवर्क

गौरव ने अपनी जालसाजी का नेटवर्क
यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड तक फैला दिया था।
अफसरों जैसा प्रोटोकॉल, स्टाइल और दबदबा देखकर लोग आसानी से धोखा खा जाते थे।


**“पुलिस के अलावा, मुसीबत में सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…”

इस केस ने फिर साबित कर दिया**

सैंकड़ो अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब ‘पुलिस’ के अलावा सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!

यह केस पुलिस की सतर्कता, नेटवर्क और तेज़ कार्रवाई का जबरदस्त उदाहरण है।


पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका—"सलाम खाकी"

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki