Advertisement

शिव भक्तों की सेवा में तत्पर शामली पुलिस प्रशासन: कोतवाली और चौकी प्रभारी ने शिविर लगाकर निभाई सेवाधर्मिता

✍️ विशेष रिपोर्ट | सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका | शामली से

📸 रिपोर्ट: जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी | कैमरामैन: रामकुमार चौहान

सावन का महीना आते ही समर्पण, भक्ति और सेवा की त्रिवेणी देश के हर कोने में बहने लगती है। श्रद्धालु "हर-हर महादेव" के जयघोष के साथ कंधे पर कांवड़ रखकर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाते हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित करते हैं। इस पवित्र यात्रा के दौरान उनकी सेवा करना भी उतना ही बड़ा धार्मिक कार्य माना जाता है।

ऐसी ही एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है उत्तर प्रदेश के जिला शामली पुलिस प्रशासन ने। यहां के कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार कसाना और चौकी प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में शिवभक्तों के लिए विशेष "कांवड़ सेवा शिविर" का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस प्रशासन ने तन-मन-धन से सेवा कर धर्म लाभ प्राप्त किया।

यह सेवा शिविर केवल प्रशासनिक कर्तव्यों का पालन नहीं, बल्कि एक भक्ति भाव से ओतप्रोत सामाजिक सरोकार का अद्भुत उदाहरण बनकर सामने आया है।

🕉️ सेवा ही धर्म है

इस सेवा शिविर में शिवभक्तों को जलपान, फलाहार और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था के साथ-साथ विश्राम का भी संपूर्ण प्रबंध किया गया। पुलिसकर्मी स्वयं फल वितरित करते, जल पिलाते और थके हुए यात्रियों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछते हुए नजर आए।

यह सेवा निःस्वार्थ भाव से की गई—"न निष्काम सेवा कोई वर मांगती है, बस शिव की कृपा बरसती है।"

🔔 बाबा भोलेनाथ करते हैं सेवा का प्रतिफल

ऐसा विश्वास है कि जो तन-मन से शिवभक्तों की सेवा करता है, स्वयं शिव उस पर अपनी कृपा की वर्षा करते हैं। कोतवाली प्रभारी और चौकी प्रभारी की अगुवाई में लगे इस सेवा शिविर ने यह साबित कर दिया कि यदि सेवा भाव सच्चा हो, तो वर्दी भी भक्ति में लीन हो सकती है।

👮‍♂️ प्रशासन पूरी तत्परता से सेवा में जुटा

यह सेवा शिविर सावन भर चलता रहेगा और इसमें हर दिन अनेक शिवभक्त विश्राम करेंगे। इस अवसर पर सभी कोतवाली पुलिसकर्मी मौजूद रहे और एक सेवक की भांति हर शिवभक्त की मदद की।

🕊️ सेवा की तस्वीरें बनी प्रेरणा

इस आयोजन की रिपोर्टिंग करते हुए "सलाम खाकी" की टीम ने देखा कि कैसे पुलिसकर्मी मानवता, सेवा और भक्ति के भाव को समर्पित होकर निभा रहे थे। एक तरफ कांवड़िया पग-पग चलकर शिव की ओर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन उसकी छाया बनकर सेवा कर रहा है।


📞 संपर्क करें:
"सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका"
✉️ salamkhaki@gmail.com
🌐 www.salamkhaki.com
📱 8010884848

🙏 हर-हर महादेव | बोल बम | शिव सेवा ही शिव भक्ति 🙏

No comments:

Post a Comment