📞 8010884848 | 🌐 www.salamkhaki.com | 📩 salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki
मुजफ्फरनगर | 15 जुलाई 2025
जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा 2025 के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे आपत्तिजनक और भड़काऊ कंटेंट पर कड़ी निगरानी रखते हुए एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की है।
थाना भोपा पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसने फेसबुक पर एक अभद्र और धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट शेयर की थी। यह पोस्ट एक धर्म विशेष को लक्षित करते हुए महिलाओं की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाली थी।
🔍 पुलिस की सतर्कता और कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देश और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में थाना भोपा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया।
👤 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: शहजाद पुत्र फैय्याज
- निवासी: दरियावाला बाग रोड, कस्बा मोरना, थाना भोपा, मुजफ्फरनगर
अभियुक्त के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
👮♂️ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक श्री ललित राजपूत – थाना भोपा
- हेड कांस्टेबल रोहताश – थाना भोपा
- कांस्टेबल प्रवीन कुमार – थाना भोपा
- कांस्टेबल अलीम – थाना भोपा
📢 पुलिस की जन अपील:
जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि:"सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें। कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक, सांप्रदायिक, या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट न करें। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।"
📝 निष्कर्ष
इस कार्यवाही से स्पष्ट है कि मुजफ्फरनगर पुलिस सोशल मीडिया पर फैलने वाले झूठ, नफरत और असामाजिक संदेशों के खिलाफ गंभीर और सतर्क है। कांवड़ यात्रा के दौरान शांति, सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासन की सजगता सराहनीय है।
सलाम खाकी इस कार्रवाई की सराहना करता है और नागरिकों से जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार अपनाने की अपील करता है।
#MuzaffarnagarPolice #SocialMediaMonitoring #KawadYatra2025 #ReligiousHarmony #CyberCrime #SalamKhaki #DigitalResponsibility
No comments:
Post a Comment