20 लाख की रंगदारी मांगने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, व्यापारी को भेजता था धमकी भरा पत्र
शामली। एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शामली शहर में रंगदारी मांगने की धमकी देने वाले कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था और इसके खिलाफ 14 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ के दौरान इसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया।
12 मई को शामली के फव्वारा चौक निवासी व्यापारी सुमित बंसल, जो ‘प्रिया मोबाइल’ के मालिक हैं, को एक कंप्यूटर-टाइप्ड धमकी भरा पत्र मिला था। इसमें 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और चेतावनी दी गई थी कि पैसे न देने पर उनके बच्चों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पत्र दुकान के गेट पर चिपका मिला। 15 मई को एक और धमकी भरा पत्र दुकान के बाहर मिला, जिससे व्यापारियों में भय का माहौल बन गया। पीड़ित व्यापारी ने तत्काल कोतवाली शामली में मामला दर्ज कराया। ये था मामला पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में इस मामले को प्राथमिकता दी गई। एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और अन्य तकनीकी माध्यमों से मामले की गहन जांच की पकड़े गए आरोपी की पहचान महताब पुत्र अब्बास निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर, थाना थानाभवन के रूप में हुई है। महताब की पहचान एक शातिर अपराधी के रूप में हुई, जिस पर पहले से ही 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि महताब शहर के बाहरी इलाके में देखा गया है। उसे पकड़ने के लिए टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख महताब ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। मौके से महताब को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। महताब जैसे अपराधियों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट है कि शामली पुलिस अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। व्यापारी वर्ग को पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है। एसओजी व कोतवाली शामली पुलिस की सुयंक्त कार्यवाही में व्यापारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की घटना का अनावरण करते हुए घटना में लिप्त 25,000/- रु0 का ईनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार व मो0सा0 बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक शामली की बाइट।
ज़िला ब्यूरो चीफ शौकीन सिद्दिकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment