Advertisement

मेरठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के दिल्ली रोड के सामने लगी भीषण आग

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना के दिल्ली रोड पर एक फर्नीचर प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, आग से फैक्ट्री में भगदड़ मच गई आग से उठे धुएं से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने आग की सूचना थाना पुलिस और फायर विभाग को दी। सूचना पाकर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वही आग से इलाके में अफरातफरी का माहौल है। वही आग से फैक्ट्री में मौजूद लाखों रुपए का माल जलकर राख हो चुका है। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रहने वाले अतुल जैन की दिल्ली रोड पर प्लास्टिक की कुर्सी बनाने के फैक्टरी है। फैक्ट्री में बृहस्पतिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री में भगदड़ मच गई और फैक्ट्री से धुआं व आग की लपटे निकलने लगी। इलाके के लोगों ने फैक्ट्री से आग की ऊंची-ऊंची लैपटॉप को देखकर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की बीस से ज्यादा गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से फैक्ट्री में मौजूद प्लास्टिक की कुर्सी और अन्य लाखों का माल जलकर राख हो चुका है। (मनीष सिंह संवादाता)

No comments:

Post a Comment